अशोक गहलोत की लालू-तेजस्वी से मुलाकात में भी नहीं बनी बात, कांग्रेस और राजद में होगी फ्रेंडली फाइट
हलोत ने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू के साथ लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, संजय यादव, मंगनीलाल मंडल से मुलाकात की.

Bihar Election : महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच मचे घमासान को दूर करने बुधवार को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पटना पहुंचे. उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. कांग्रेस की ओर से अशोक गहलोत को कांग्रेस ने बिहार में सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. गहलोत ने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू के साथ लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, संजय यादव, मंगनीलाल मंडल से मुलाकात की. गहलोत ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से उनके आवास पर एक घंटे तक मुलाकात की. इसके बाद कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। जल्द सभी भ्रम समाप्त हो जाएंगे.
पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने स्वीकार किया कि बिहार की 243 विधानसभा सीट में से कुछ पर 'फ्रेंडली फाइट' की स्थिति बन सकती है. लेकिन उन्होंने इसे किसी बड़े विवाद के रूप में देखने से इनकार किया. कांग्रेस और राजद सहित महागठबंधन के अन्य दलों की ओर से करीब 12 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतरा गया है. इसे लेकर गहलोत ने कहा कि 5-10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताया कि अगले एक से दो दिनों में पूरा मामला सही हो जाएगा. कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी.
तेजस्वी के सीएम बनने का ऐलान नहीं
बैठक के बाद गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे अहम राज्य में हार के बाद बिहार का चुनाव विपक्षी गठबंधन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या कांग्रेस RJD नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए तैयार है, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, "आप मुझसे इस तरह की घोषणा क्यों करवाना चाहते हैं?"
सारे मुद्दे सुलझेंगे
गहलोत ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि पांच-10 सीटों पर 'फ्रेंडली फाइट' कोई बड़ी बात नहीं है। लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि नामांकन वापसी की आखिरी तारीख तक सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे।" बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी राज्य की चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, "बिहार में मुकाबला 243 सीट पर है और यह लड़ाई सीधे तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ है।