Assembly committees : विधानसभा समितियां के सभापति का नाम हुआ तय, तेज प्रताप यादव सहित 6 समितियों का जिम्मा राजद को, देखिए भाजपा-जदयू को क्या मिला

Assembly committees : बिहार विधानसभा की ओर से विधान सभा की समितियों के सभापति का नाम तय कर दिया गया है. वर्ष 2025 -26 के लिए कुल 24 समितियों का गठन किया गया है.

Assembly committees
Assembly committees- फोटो : news4nation

Assembly committees : वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए बिहार विधान सभा की समितियों के सभापतिगण की सूची मंगलवार को जारी की गई. इसमें राजद के तेज प्रताप यादव सहित भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस सहित अन्य दलों के विधायकों को अलग अलग समितियों के सभापति की जिम्मेदारी दी गई है. कुल 24 समितियों के सभापति के नाम की घोषणा की गई है इसमें पार्टीवार सर्वाधिक 8 समितियों के सभापति भाजपा से हैं. दूसरे नंबर पर राजद को 6 समितियों के सभापति का जिम्मा मिला है. वहीं जदयू के पास 5 समिति, कांग्रेस के पास 2 समिति और सीपीआई (एमएल) (एल) और सीपीआई तथा सीपीआई (एम) को एक एक समिति मिला है. 


नियम समिति, सामान्य प्रयोजन समिति एवं विशेषाधिकार समिति अध्यक्ष (नंद किशोर यादव), लोक लेखा समिति भाई वीरेन्द्र (187-मनेर), प्राक्कलन समिति तारकिशोर प्रसाद (63-कटिहार), सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति हरिनारायण सिंह (177-हरनौत),  पुस्तकालय समिति रामवृक्ष सदा (148-अलौली), आवास समिति अशोक कुमार चौधरी (92-सकरा), याचिका समिति अशोक कुमार सिंह (97-पारू), प्रत्यायुक्त विधान समिति अजीत शर्मा (156-भागलपुर), राजकीय आश्वासन समिति दामोदर रावत (242-झाझा), प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय (102-कुचायकोट), जिला परिषद् एवं पंचायती राज समिति, निरंजन कुमार मेहता (71-बिहारीगंज) बने हैं.

NIHER


वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति,  कल्याण समिति रामप्रीत पासवान (37-राजनगर),  निवेदन समिति अवधेश सिंह (123-हाजीपुर),  महिला एवं बाल विकास समिति गायत्री देवी (25-परिहार), आचार समिति रामनारायण मंडल (161-बाँका), गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति तेज प्रताप यादव (140-हसनपुर), पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह (179-बाढ़) सभापति बने हैं. 

Nsmch


इसी तरह आन्तरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति मोहम्मद नेहालउद्दीन (224-रफीगंज), अल्पसंख्यक कल्याण समिति शकील अहमद खाँ (64-कदवा), कृषि उद्योग विकास समिति अजय कुमार (138-विभूतिपुर), पर्यटन उद्योग संबंधी समिति सत्यदेव राम (107-दरौली), शून्यकाल समिति भारत भूषण मंडल (40-लौकहा), बिहार विरासत विकास समिति केदार नाथ सिंह (115-बनियापुर), कारा सुधार समिति पवन कुमार जायसवाल (21-ढाका) सभापति बने हैं. 

रंजन की रिपोर्ट