Patna Crime - मायके में रह रही महिला के बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी युवक गिरफ्तार

Patna Crime - मायके में रह रही विवाहिता की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

Patna Crime - मायके में रह रही महिला के बच्ची से दुष्कर्म का

Patna - पटना जिले के आईआईटी थानाक्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले में बच्ची की मां ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई।

जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रम थाना क्षेत्र के नीरज कुमार के रूप में की गई है। 

पूरे मामले पर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया की एक महिला थाने पर आकर शिकायत की कि वह जब मायके में रह रही थी तब उसके गांव की एक युवक के द्वारा उसके बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। जिसके पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की।

 छापेमारी के दौरान आरोपी युवक नीरज कुमार को बिक्रम थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है साथ ही घटना की जानकारी पटना FSL टीम को दी गई है आगे कानूनी  कारवाई जारी है।

Report – sumit kumar