Bihar News: पटना में दिनदहाड़े राजद नेता की बेटी के साथ हो गया 'कांड', ऑटो लिफ्टर गैंग ने बनाया निशाना, मचा बवाल

Bihar News: बिहार में अपराधी अब खास लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। इसी बड़ी में ऑटो लिफ्टर गैंग ने राजद नेता की बेटी को निशाने पर लिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

राजद नेता
राजद नेता की बेटी के साथ हो गया कांड- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में अपराधिकत घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। आम तो आम अब अपराधी खास लोगों को भी निशाना पर ले रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां अपराधियों ने राजद नेता की बेटी को निशाने पर लिया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां दिनदहाड़े राजद नेता विश्वनाथ सिंह की पुत्री को अपराधियों ने निशाना बना लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

जानकारी अनुसार मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके का है। जहां से टेंपो में सवार होकर राजद नेता की पुत्री इस्कॉन मंदिर के समीप पहुंची। जहां टेंपो अनियंत्रित हुई जिस दरम्यान राजद नेता की बेटी के साथ धक्का मुक्की कर टेंपो सवार उचक्कों ने उतरने को कहा। पीड़िता का आरोप है कि उसी दरम्यान उसके गले में पहने सोने के चेन को खींचा गया। 

जिसका एहसास पीड़िता के टेंपो से उतारने के बाद हुआ। हालांकि बिना भाड़ा लिए शातिरों के भागने के बाद पीड़िता ने अपने गले में पहने सोने के चेन को गायब दिखा और आनन फानन में कोतवाली थाना पहुंची। पीड़िता ने अपने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कर डायल 100 को बुलाया गया। पुलिस कैमरों को खंगाला रही है। फिलहाल पुलिस की तहकीकात जारी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट