Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव को लालू ने किया पार्टी-परिवार से बेदखल तो बहन रोहिणी ने भी खोला मोर्चा, भाई तेजस्वी ने भी छोड़ा साथ

तेज प्रताप यादव को राजद से निकालने और परिवार से बेदखल करने के लालू यादव के फैसले पर तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने रविवार को जमकर हमला बोला. उन्होंने तेज प्रताप यादव को जोरदार नसीहत दी है.

Tej Pratap Yadav expelled from RJD
Tej Pratap Yadav expelled from RJD- फोटो : news4nation

Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने रविवार को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया. अनुष्का यादव से शादी की तस्वीरें भी वायरल होने के बाद लालू ने अपने बेटे को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निकालने की घोषणा की तो लालू के दूसरे बेटे-बेटियों ने भी तेज प्रताप यादव का साथ छोड़ दिया. पिता के फैसले का समर्थन करते हुए लालू यादव को किडनी दान करने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 'जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती - धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं .. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों - संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व् सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा .. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं .'


पार्टी-परिवार से बेदखल : लालू

लालू ने ट्वीट पर लिखा - निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद। 


बर्दाश्त नहीं करेंगे : तेजस्वी

वहीं तेज प्रताप के खिलाफ लालू यादव की इस सख्त कार्रवाई के बाद तेजस्वी यादव ने भी भाई के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने रविवार को कहा कि तेज प्रताप का निजी और राजनीतिक जीवन अलग है. उन्होंने जो किया है (अनुष्का यादव से 12 साल से संबंध) वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपने पिता लालू यादव के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो फैसला लिया है उसमें उन्होंने अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी है. तेजस्वी ने कहा कि तेज प्रताप यादव मुझसे बड़े हैं और बालिग हैं. इसलिए उनके निजी जीवन के फैसले पर उनका अधिकार हैं. लेकिन वे (तेजस्वी) इसे बर्दाश्त नहीं करते हैं और ना ही इसे पसंद करते हैं.