Bihar News: आरा पहुंचे बाहुबली नेता आनंद मोहन, भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर कह दी बड़ी बात
Bihar News: बाहुलबली नेता आनंद मोहन एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरा पहुंचे। वहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया। आनंद मोहन ने कहा है पाकिस्तान को भारत ने जबरदस्त सजा दी है।

Bihar News: भोजपुर जिले के बड़हरा में एक विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं और नेत्र परीक्षण ( चश्मा वितरण सहित) प्रदान करना था। इस शिविर का आयोजन रणविजय सिंह ने किया गया। शिविर में पारस हॉस्पिटल और एएसजी आई हॉस्पिटल, पटना की विशेषज्ञ 32 चिकित्सकों की टीम ने सहभागिता की।
भोजपुर पहुंचे आनंद मोहन
इस टीम में आंतरिक चिकित्सा, पल्मोनोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, त्वचा रोग, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ईएनटी, फिजियोथेरेपी, आरएमओ, स्त्री रोग, हड्डी रोग एवं नेत्र रोग जैसे विभागों के वरिष्ठ विशेषज्ञ शामिल थे। शिविर में नेत्र परीक्षण, ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मा वितरण, विभिन्न बीमारियों का परामर्श एवं मुफ्त दवा का वितरण किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोग पहुंचे।
वृहद स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
वहीं रणविजय सिंह ने कहा कि हम हर बड़हरावासी के साथ हैं। हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। जब तक बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के हर घर में, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंच जाता है तब तक ऐसे वृहद स्वास्थ्य शिविरों का लगातार आयोजन होता रहेगा। हमारा उद्देश्य केवल इलाज कराना नहीं है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें मजबूत बनाना है।
आनंद मोहन ने कहा प्रशंसनीय कार्य
वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहुत ही सहारणीय है। मैं इसके लिए रणविजय सिंह को आशीर्वाद देता हूं। मैं बहुत ही व्यस्तम कार्यक्रम में था, लेकिन जैसे ही मैंने सुना स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। मैं समय निकालकर आया हूं। सुदूर देहात में चिकित्सा को लेकर जो एक जागरण अभियान है वो प्रशंसनीय है। एक जनसेवक जनता के आकांक्षाओं पर खड़े उतरे, वहीं उसका पुरस्कार है।
पाकिस्तान पर फायर हुए आनंद मोहन
भारत पाकिस्तान सीजफायर को लेकर आनंद सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, भारत को जो करना था वो कर दिया। युद्ध अच्छी बात नहीं होती अगर हम युद्ध जीत भी जाते तो युद्ध का परिमाण दोनों देश को भुगतना पड़ता। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान ने जो कायरता दिखाई उसके लिए उसे जबरदस्त सजा दी गई है। उन्होंने कहा है भारत ने सख्त हिदायत दे दी है कि अगर कोई आतंकी हमला होता है तो भारत इसे युद्ध का आमंत्रण समझेगा।