Bas news - एक ही जिले में तीन साल से काम कर रहे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का होगा ट्रांसफर, सभी जिलों के डीएम से मांगी जानकारी

Patna - चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह छह अक्टूबर से पहले सभी ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े कार्य को पूरा कर ले। माना जा रहा है कि इसके बाद कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं चुनाव आयोग के आदेश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है।
बीते गुरूवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले में तीन या उससे अधिक समय तक कार्य कर रहे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की जानकारी मांगी है।
विभाग ने बताया है कि ऐसे अधिकारी जिन्होंने एक ही जिले में अपने तीन साल पूरे कर लिए हों या आगामी 30 नवंबर तक तीन साल पूरे करनेवाले हैं, उनकी पूरी कर ली है, उनकी पूरी जानकारी दें.
गृह जिले में नहीं होगी पोस्टिंग
विभाग ने यह भी कहा है बिहार प्रशासनिक विभाग के वह अधिकारी जिनकी पोस्टिंग उनके गृह जिले में हैं, उनकी जानकारी भी दिया। विभाग ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश है किसी अधिकारी की नियुक्ति उनके गृह जिले में नहीं होनी चाहिए। आयोग ने आज ही पूरी जानकारी देने के लिए कहा है।