Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार में चुनाव से पहले भावी उम्मीदवारों पर चढ़ा सियासी रंग, भौकाल टाइट करने के लिए इस युवक ने गाड़ी पर क्या लिखा लिया.....पढ़िए पूरी खबर

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार में चुनाव से पहले भावी उम्मीदवारों पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. इस शख्स ने चुनाव से भौकाल टाइट कर लिया.....पढ़िए आगे

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार में चुनाव से पहले भावी
गाड़ी पर सियासी रंग - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। लेकिन चुनाव लड़ने की मंसूबा पाले लोगों पर अभी से ही सियासी रंग चढ़ने लगा है। पांच सालों तक यदा कदा सियासी चाल चलने लोग अब एक्टिव मोड में आ गए हैं। कोई सोशल मीडिया में रील्स बनाकर वायरल कर रहा है तो कोई जातीय समीकरण को साधने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। पटना के अलग अलग स्थानों पर आयोजित की गयी रैलियां इसका जीता जागता उदाहरण है। 

बिहार की बात करें तो इसे राजनीती का प्रयोगशाला कहा जाता है। इस राज्य में हुए कई आन्दोलनों ने देश की राजनीति में असर डाला। कहा यह भी जाता है की बिहार का चुनाव देश की राजनीति पर असर डालता है। इन चुनाव में केवल राजनीतिक दलों के नेता ही नहीं, आम जनता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। लगभग हर चौक-चौराहे पर राजनीति पर चर्चे आम हो जाते हैं। 

बिहार के सियासी रंग का असर लोगों की शौक पर दीखता है। यहीं वजह है की लोग लोग गाड़ियों पर नेम प्लेट लगाकर सड़कों पर रसूख झाड़ते हैं। चुनाव के बहाने छुटभैये नेता नेम प्लेट लगाकर जहाँ लोगों पर रौब झाड़ते नजर आते हैं।  वहीँ सड़क पर अपनी दमदार उपस्थिति भी दर्ज कराते हैं। चुनाव के बाद गाड़ियों पर पूर्व प्रत्याशी लिखे बोर्ड आसानी से देखने को मिल जाते हैं।  लेकिन चुनाव के पूर्व भी लोगों ने बोर्ड लगाकर भौकाल टाइट करना शुरू कर दिया है।  

ऐसा ही एक नजारा औरंगाबाद जिले में देखने को मिला, जहाँ गाड़ी पर एक शख्स ने विधायक कंडीडेट लिखा लिया। इस गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस गाड़ी को बीच बाज़ार में खड़ी कर वह अपना रौब झाड़ता रहा।  हालाँकि सरकारी गजट व परिवहन विभाग के नियमानुसार प्राइवेट गाड़ियों पर किसी तरह के बोर्ड, नेम प्लेट अथवा माइक लगाने को पूरी तरह से गैरकानूनी माना गया है। इसको लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का वाहन मालिक उल्लंघन कर रहे हैं।