Bihar Ganga Path Projects:भागलपुर और मुंगेर को गंगा पथ की सौगात, नीतीश कैबिनेट ने दी 9970 करोड़ की मंजूरी, ये दो एक्सप्रेसवे होंगे तैयार

Bihar Ganga Path Projects:बिहार सरकार ने राज्य के दो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण जिलों — भागलपुर और मुंगेर — को जोड़ने वाले गंगा पथ परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है।

Ganga Path
भागलपुर और मुंगेर को गंगा पथ की सौगात- फोटो : social Media

Bihar Ganga Path Projects:बिहार सरकार ने राज्य के दो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण जिलों — भागलपुर और मुंगेर — को जोड़ने वाले गंगा पथ परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इन दोनों महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के लिए 9970 करोड़ रुपये के बजटीय व्यय को स्वीकृति प्रदान की गई। इस फैसले के साथ ही बिहार के विकास पथ पर एक नई रफ्तार जुड़ने जा रही है।

मुंगेर (साफियाबाद) से सुल्तानगंज वाया बरियारपुर गंगा पथ

लंबाई: 42 किलोमीटर

अनुमानित लागत: ₹5119.80 करोड़

सुल्तानगंज से भागलपुर होकर सबौर तक गंगा पथ

लंबाई: 40.80 किलोमीटर

अनुमानित लागत: ₹4849.83 करोड़

इन दोनों ही परियोजनाओं का निर्माण HAM (हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल) के तहत किया जाएगा, जो पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप का एक परिष्कृत रूप है। इस मॉडल में निर्माण लागत का 40 प्रतिशत हिस्सा सरकार वहन करती है, जबकि 60 प्रतिशत राशि निजी कंपनी द्वारा निवेश की जाती है। निर्माण पूर्ण होने पर, निजी कंपनियों को यह राशि एन्युइटी यानी सालाना किश्तों में ब्याज सहित चुकाई जाती है।

गंगा किनारे बसे इन क्षेत्रों को तेज, सुगम और सुरक्षित सड़क संपर्क मिलेगा। पर्यटन, व्यापार और कृषि परिवहन को सीधा लाभ मिलेगा ।सीमांचल से लेकर कोसी क्षेत्र तक संपर्क व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।स्थानीय रोजगार सृजन के नए अवसर भी खुलेंगे।इसके अतिरिक्त, बख्तियारपुर से ताजपुर के बीच निर्माणाधीन गंगा पुल और पहुंच पथ परियोजना को भी 1047 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है।