Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा सीएम की वैकेंसी नहीं, फिर भी मची मारामारी
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने महागठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की बिहार में सीएम पद की वैकेंसी नहीं है. लेकिन फिर भी मारामारी मची है.....पढ़िए आगे

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि बिहार में सीएम पद की वैकेंसी न होने के बावजूद कथित महागठबंधन के दोनों बड़े दलों में खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद के जरिए दांव चल कर राजद की बेचैनी बढ़ा दी है।
सुमन ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार दलित और अल्पसंख्यक नामों को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उछाला है। इसके जरिए कांग्रेस ने राजद को यह बता दिया है कि उसे राजद का 'झुनझुना' बजाना स्वीकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि विगत चार महीने में महागठबंधन की कोर्डिनेशन कमिटी की चार बैठकें होने के बावजूद सीएम फेस और सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम से लेकर पिछले दिनों बिहार आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद तक किसी ने भी राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के दावे पर अपनी स्पष्ट सहमति नहीं दी है।
सुमन ने कहा कि चुनावी घोषणाओं और लुभावनी योजनाओं को लेकर भी कांग्रेस अपनी अलग राह अपना कर राजद को यह बताती रही है कि अब वह केवल 'पिछलग्गू' बन कर नहीं रहेगी। कांग्रेस की इस नई चाल से राजद का टेंशन बढ़ना स्वाभाविक है।