Namo Bharat Express Train: पटना-जयनगर के बीच चलने वाली पहली नमो भारत ट्रेन की रुट और टाइमिंग जारी, इस दिन नहीं होगा परिचालन, देखें पूरा शेड्यूल

Namo Bharat Express Train: बिहार को पहली नमो भारत एक्सप्रेस की सौगात आज पीएम मोदी देंगे। पीएम वर्चुअल माध्यम से ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद कल से ट्रेन का परिचालन नियमित रुप से होगा। आइए जानते हैं ट्रेन की टाइमिंग...

नमो भारत ट्रेन
नमो भारत ट्रेन की रुट और टाइमिंग - फोटो : social media

Namo Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का पहला और अहम दौरा होगा। पीएम मोदी आज बिहार को कई सौगात देंगे साथ ही आतंक के खिलाफ बिहार की जमीं से बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। साथ ही आज पीएम मोदी बिहार को पहली नमो भारत एक्सप्रेस की सौगात भी देंगे। पटना-जयनगर के बीच चलने वाली इस अत्याधुनिक वंदे मेट्रो ट्रेन का आज पीएम मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसकी शुरुआत बिहार के लिए आधुनिक रेल कनेक्टिविटी की दिशा में एक नई उपलब्धि मानी जा रही है। 

देश की दूसरी और बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन

राज्य की पहली नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। यह हाई-स्पीड रैपिड रेल पटना और जयनगर के बीच चलेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच का सफर महज 5 से साढ़े पांच घंटे में पूरा हो सकेगा। इससे पहले नमो भारत एक्सप्रेस का संचालन अहमदाबाद और भुज के बीच शुरू किया गया था। बिहार में यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए जयनगर और पटना के बीच चलेगी। ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन संचालित किया जाएगा। शनिवार को पटना और रविवार को जयनगर से इसका परिचालन नहीं होगा।

25 अप्रैल से होगा नियमित परिचालन 

गुरुवार को यह ट्रेन जयनगर से एक उद्घाटन स्पेशल के रूप में रवाना होगी। जबकि 25 अप्रैल से नियमित रूप से इसका संचालन शुरू होगा। ट्रेन नंबर 94803  जयनगर से पटना के लिए सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद मधुबनी – 5:28 बजे, सकरी – 5:43 बजे, दरभंगा – 6:15 बजे, समस्तीपुर – 7:25 बजे, बरौनी – 8:45 बजे, मोकामा – 9:24 बजे, बाढ़ – 9:41 बजे और पटना जंक्शन – 10:30 बजे पहुंचेगी।  वापसी में ट्रेन नंबर 94804 पटना से जयनगर के लिए शाम 6:05 बजे प्रस्थान करेंगी। बाढ़- 6:42 बजे, मोकामा- 6:58 बजे, बरौनी- 8:00 बजे, समस्तीपुर- 9:00 बजे, मधुबनी - 10:08 बजे और जयनगर रात 11:45 बजे पहुंचेगी।

Nsmch

हाईटेक सुविधाओं से लैस है नमो भारत ट्रेन

नमो भारत ट्रेन हाईटेक सुविधानओं से लैस होगी। ट्रेन में पूरी तरह वातानुकूलित (AC) कोच होंगे। ऑटोमैटिक दरवाजे और पैसेंजर टॉक-बैक सिस्टम, एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय, फायरप्रूफ सीटें और फ्लोर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, रूट मैप इंडिकेटर, सीट के साथ-साथ खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा और हैंडरेल की सुविधा भी मिलेगी। नमो भारत एक्सप्रेस को 100 से 350 किलोमीटर की दूरी के बीच तेज और किफायती यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी शुरुआत से बिहार में रैपिड रेल नेटवर्क का विस्तार होगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव मिलेगा।

Editor's Picks