Bihar News : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बिहार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, एक सौ शहर हुए ODF+, इस मामले में गया और पटना रहा आगे

Bihar News : बिहार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस सर्वेक्षण में राज्य के 100 शहरों को ODF + घोषित किया गया है......पढ़िए आगे

Bihar News : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बिहार ने हासिल की बड़ी
बिहार की बड़ी उपलब्धि - फोटो : PUSHKAR

PATNA : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार के समक्ष स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की उपलब्धियों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिसमें बताया गया कि बिहार के विभिन्न नगर निकायों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बिहार का छवि में सुधार हुआ है। Source Segregation में बिहार के औसत में व्यापक सुधार हुआ है जो राष्ट्रीय औसत के करीब है। बिहार के अपशिष्ट प्रसंस्करण में व्यापक सुधार हुआ है। वहीँ बिहार के 100 शहर को ODF + घोषित किया गया है।

वहीँ गयाजी नगर निगम को ODF++ तथा पटना को Water+ घोषित किया गया है। GFC Star Rating के तहत बिहार के पटना एवं गया जी को 3 Star Rating एवं भागलपुर एवं सुपौल को 1 Star Rating प्राप्त हुआ है। गंगा टाऊन नेशनल रैंकिंग में बिहार के 04 शहरों को 20 के अन्दर स्थान प्राप्त हुआ है। पटना को Promising Swachh Shehar Award प्राप्त हुआ ।

बैठक में सभी नगर निकाय में प्रॉपर्टी सर्वे एवं होल्डिंग टैक्स की सुविधा बढ़ाने तथा मेट्रो एवं बुडको का कार्य तय समय सीमा में करने हेतु मंत्री जीवेश कुमार की तरफ से निर्देशित किया गया।

बैठक में विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, विशेष सचिव विजय प्रकाश मीणा, सचिव सह नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, संयुक्त सचिव अभिलाष शर्मा आदि विभागीय अधिकारी शामिल थे।