Bihar assembly election: : फुलवारी शरीफ EVM-VVPAT वेयरहाउस का औचक निरीक्षण, 24 घंटे सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी

Bihar assembly election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले फुलवारी शरीफ स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया गया। सुरक्षा इंतज़ामों, फर्स्ट लेवल चेकिंग और पारदर्शी चुनाव की तैयारियों पर पूरी रिपोर्ट।

Bihar assembly election
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी - फोटो : social media

Bihar assembly election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच फुलवारी शरीफ प्रखंड परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) ने औचक निरीक्षण किया।गोदाम में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की गिनती और रख-रखाव की समीक्षा की गई।यहां 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की व्यवस्था की गई है।सुरक्षा व्यवस्था तीन परतों वाली बनाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्त पालन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन होना चाहिए।किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने खुद सुरक्षा इंतज़ामों को देखा और संतुष्टि जताई।

जल्द शुरू होगी फर्स्ट लेवल चेकिंग

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव की तैयारी के तहत जल्द ही फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) शुरू होगी।इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हर मशीन का तकनीकी परीक्षण होगा।इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदान के दिन मशीनों में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न आए।

निष्पक्ष चुनाव सर्वोच्च प्राथमिकता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसमें निष्पक्षता और पारदर्शिता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।फुलवारी शरीफ स्थित वेयरहाउस को आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।मतदाताओं का विश्वास बनाए रखना ही चुनावी प्रक्रिया का मूल उद्देश्य है।