Patna Dussehra Security: पटना में दशहरा पर्व और चुनाव से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम! अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की तैनाती

Patna Dussehra Security: पटना में दशहरा पर्व और चुनाव से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 1600 पंडालों पर निगरानी, 5 कंपनी बीएसएपी, सीआरपीएफ और RAF की तैनाती, ड्रोन और CCTV मॉनिटरिंग से सुरक्षा सुनिश्चित।

Patna Dussehra Security
पटना दशहरा पर्व में पुलिस सुरक्षा- फोटो : NEW4NATION

Patna Dussehra Security: बिहार में 11 दिनों का होने वाला दशहरा पर्व  की धूम शुरू है। ऐसे में पटना जिले में आगामी त्योहारों में विधि व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को सम्पन्न कराने के लिए 5 कंपनी बी एस ए पी,900 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की तैनाती ,आंतरिक सुरक्षा बल ,पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 कंपनी रैफ और 1 कंपनी सीआरपीएफ मुहैया कराया गया है। वही 16 कंपनियों अर्ध सैनिक बल भी आगामी चुनाव को लेकर दिया गया है, जिसकी तैनाती पटना जिले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु किया जाएगा ।

पटना पुलिस की चप्पे चप्पे पर मजिस्ट्रेट सहित तैनाती 

दशहरा पर्व को लेकर पटना पुलिस की चप्पे चप्पे पर मजिस्ट्रेट सहित तैनाती की जा रही है । पूजा पंडालों के आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे से लैश कराना होगा,पटना जिले में लगभग 1600 मूर्ति पंडालों के लाइसेंस प्राप्त हुए है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से चिन्हित जगहों पर ड्रोन के जरिए मॉनिटरिंग होगी , आई ट्रिपल सी कंट्रोल रूम 24x7 कार्यरत है।पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है। ऐसे शरारती तत्वों की कुंडली खंगाल उनके गतिविधियों पर थाना स्तर से नजर रखने को आदेश दिया गया है। सादे लिबास में भीड़ भार के बीच पुलिस रहेंगे  जिससे छेड़खानी ,चेन स्नैचिंग और चोरी जैसे वारदातों को रोका जा सके।पंडालों में पुरुष व महिलाओं का अलग अलग पंक्ति तैयार करने को कहा गया है।

मूर्ति विसर्जन के रूट तय 

मूर्ति विसर्जन के रूटों को भी तय किया जा रहा है। गांधी मैदान में होने वाले राम लीला और रावण दहन कार्यक्रम को देखते हुए गांधी मैदान सहित कई जगहों पर अस्थाई थाना बनाया जा रहा है। वही अग्नि शमन विभाग की गाड़ियों की तैनाती पंडालों के पास की गई है। दरअसल त्योहारों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले पर सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में टिम इसपर 24 घंटे निगाह रख रही है। ऐसे किसी तरह के अफवाह को पोस्ट करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी। आपात स्थिति के लिए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। पटना एसएसपी ने पटना वासियों से अपील की है कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द से मनाएं ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट