Bihar Bandh latest Update : पीएम के मां के अपमान पर बिहार का प्रचंड प्रतिकार, NDA के बिहार बंद से थमा जनजीवन

Bihar Bandh latest Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां पर दरभंगा में मंच से की गई अभद्र टिप्पणी ने बिहार की सियासत को विस्फोटक बना दिया है। ...

Bihar Bandh latest Update
पीएम के मां के अपमान पर बिहार का प्रचंड प्रतिकार- फोटो : reporter

Bihar Bandh latest Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां पर दरभंगा में मंच से की गई अभद्र टिप्पणी ने बिहार की सियासत को विस्फोटक बना दिया है। एनडीए के आह्वान पर शुक्रवार को बिहार बंद ने पूरे राज्य में सियासी भूचाल ला दिया। सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बंद का असर हर जिले में दिखा, सड़कों पर एनडीए कार्यकर्ता और नेता उतरे, दुकानों के शटर गिरे और यातायात ठप हो गया।

मुजफ्फरपुर-शिवहर का उबाल:

शिवहर के जीरो माइल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी–शिवहर और मुजफ्फरपुर हाईवे को जाम कर दिया। विरोध जताने का तरीका भी अनोखा रहा—तेज धूप में कार्यकर्ता बीच सड़क पर लेट गए और “मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे गूंजने लगे। जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह और महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनैना देवी के नेतृत्व में पूरा जिला इकाई सड़क पर उतरी।

मोतीहारी-बेतिया की गरज:

मोतीहारी में भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बंद का आयोजन हुआ। महिलाओं ने “मां का अपमान नहीं बर्दाश्त करेंगे” के नारे लगाए। बेतिया में एनडीए कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद कराया और सड़कों पर मार्च निकाला। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा माधव कड़िया ने कहा— “प्रधानमंत्री की मां का अपमान 140 करोड़ देशवासियों का अपमान है, जब तक राहुल गांधी माफी नहीं मांगते आंदोलन जारी रहेगा।”

दरभंगा का महिला मोर्चा आक्रोश:

दरभंगा में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सपना भारती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मोड़ बस स्टैंड पर सड़क जाम कर दिया। महिलाओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और चेतावनी दी— “जब तक सार्वजनिक मंच से माफी नहीं मांगी जाती, विरोध थमेगा नहीं।”

पूर्णिया की नाराज महिलाएं:

पूर्णिया में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बाजारों में घूम-घूमकर दुकानों को बंद करा रही थीं। उनका कहना था— “प्रधानमंत्री की मां का अपमान पूरे देश की मां का अपमान है, और इसके लिए राहुल गांधी-तेजस्वी यादव को माफी मांगनी ही होगी।”

गया का ऐतिहासिक जुलूस:

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में गया में ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया। सैकड़ों कार्यकर्ता प्रमुख मार्गों से होकर जिला पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और शांतिपूर्ण धरना दिया। डॉ. मिश्रा ने कहा— “प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी केवल उनका नहीं बल्कि हर मां-बहन का अपमान है। बिहार की जनता ऐसे लोगों को चुनाव में सबक सिखाएगी।”

कटिहार-आरा में हाहाकार:

कटिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और मेयर उषा देवी ने टायर जलाकर विरोध किया। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मठिया मोड़ पर सड़क जाम कर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि “अगर माफी नहीं मिली तो आंदोलन और बड़ा होगा।”

बिहार बंद की सफलता ने साफ कर दिया है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान के साथ खड़ी है। यह आंदोलन केवल राजनीतिक प्रतिरोध नहीं बल्कि मातृशक्ति की गरिमा और सामाजिक संस्कारों की रक्षा का प्रतीक बन गया है।

भागलपुर में प्रचंड विरोध

बंद का असर भागलपुर में भी देखने को मिला। सुबह से ही एनडीए घटक दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर दुकानों और यातायात को बंद कराने में जुटे रहे। इस दौरान राज्यसभा की पूर्व सदस्य एवं जदयू नेत्री कहकशां परवीन, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, दीपक चौहान, कुश पांडे और रोहित पांडे सहित कई एनडीए नेता सड़क पर उतरे और विरोध जताया।

मुंगेर में भी असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा द्वारा आज बिहार बंद का मुंगेर में भी असर दिख रहा है । भाजपा कार्यकर्ता विशेष कर महिला कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों के निकल कर बीकापुर , कौड़ा मैदान ,मुख्य बाजार सहित चौक चौराहो पर बंद करवा रहे हैं। बंद करवा रहे  भाजपा के प्रदेश कार्य समिति महिला मोर्चा मुंगेर सुमेधा आर्य ने बताया कि कांग्रेस राहुल गांधी और राजद तेजस्वी यादव के मंच का उपयोग प्रधानमंत्री के स्वर्गीय मां को गाली देने के लिए किया गया यह काफी निंदनीय अशोभनीय है और इस के लिए उन सभी को देश के जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए ।  

शिवहर से मनोज कुमार, मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा, दरभंगा से वरुण ठाकुर, मोतिहारी से हिमांशु कुमार, कटिहार से श्याम कुमार,आरा से आशीष कुमार, गया से धीरेंद्र कुमार, पूर्णिया से अंकित कुमार,भागलपुर से बालमुकुंद शर्मा, बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट