Bihar politics:टिकट की आस में बैठे भाजपा नेताओं को मिला टास्क, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की सूची, अमित शाह ने कोर कमेटी बैठक में बिहार नेताओं को दिए अहम निर्देश
Bihar politics: दिल्ली में हुई अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार भाजपा की कोर कमेटी के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। बैठक में तय हुआ कि चुनाव अभियान को धार देने और घोषणापत्र तैयार करने के लिए समिति का गठन जल्द किया जाएगा।...

Bihar politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी गतिविधियां तेज़ कर दी हैं। दिल्ली में हुई अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार भाजपा की कोर कमेटी के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। बैठक में तय हुआ कि चुनाव अभियान को धार देने और घोषणापत्र तैयार करने के लिए समिति का गठन जल्द किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रभारी नेताओं को सात-सात विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी। ये प्रभारी वहीं कैंप करेंगे और स्थानीय चुनावी रणनीति पर काम करेंगे। साथ ही, संभावित उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी तेज़ की जाएगी ताकि सीट बंटवारे के बाद उम्मीदवारों की सूची बिना देर किए जारी हो सके।
बैठक में अमित शाह ने नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि एनडीए की एकजुटता बनाए रखते हुए जनता तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को और प्रभावी बनाया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाया जाए। जनता से सीधा संवाद कर सरकार की उपलब्धियों को प्रमुखता से रखा जाए और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को नाकाम किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने सीट बंटवारे के सवाल पर कहा कि यह विषय केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर तय होगा। बैठक का मकसद केवल चुनावी अभियान की गति और रणनीति को स्पष्ट करना था।
बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, और राज्य के कई सांसद मौजूद रहे।
इस बैठक के बाद साफ संकेत है कि भाजपा अब न सिर्फ संगठनात्मक स्तर पर बल्कि उम्मीदवारों के चयन और एनडीए की संयुक्त ताकत को जमीन पर उतारने की दिशा में पूरी सक्रियता से जुट गई है।