जातीय गणना की घोषणा के बाद अब राजपूत-बनिया को साधने में जुटी बीजेपी, पटना में होगा राणा-भामा सम्मेलन
Patna - जातीय गणना कराने की घोषणा के बाद अब बीजेपी बिहार में राजपूतों और बनिया जाति को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुट गई है। भाजपा पटना महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। आगामी 9 मई को होनेवाले कार्यक्रम राणा-भामा नाम दिया गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि महाराण प्रताव को युद्ध में लड़ने के लिए भाम शाह ने आर्थिक रूप से मदद की थी। इसलिए कार्यक्रम का नाम राणा-भामा सम्मेलन रखा गया। जिसमें समाज के बड़े नेता व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र् सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री दिल्ली से ही कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जबकि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी समाज के लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में होगा।
तेजस्वी और लालू ले जाएं क्रेडिट
कार्यक्रम के प्रचार के लिए बाढ़ पहुंचे नीरज बबलू ने जातीय गणना के क्रेडिट को लेकर कहा कि लालू-तेजस्वी इसका क्रेडिट ले सकते हैं। लेकिन जनता जानती है कि जातीय गणना के लिए सही मायने में किसने काम किया। लालू दस साल तक केंद्र में रहे। लेकिन, उन्होंने एक बार भी केंद्र से जातीय गणना कराने की मांग नहीं की। बिहार में जातीय गणना हुआ तो वह अकेले तेजस्वी के कारण नहीं हुआ। सभी दलों की सहमति थी। इसलिए वह कुछ कहें, जनता चुनाव में हमलोगों पर ही विश्वास करेगी।
Report - ravi shankar