Bihar Inter Exam 2025: अगर एग्जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने के कारण आपका भी एग्जाम छूट गया है तो घबराएं नहीं। बिहार बोर्ड ने इसके लिए नया प्लान बनाया है। जिसके तहत ऐसे छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया जाएगा। दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगी। यह परीक्षा अप्रैल में होगी। वे छात्र-छात्राएं, जो परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं दे सके थे, भी इस विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
इंटर और मैट्रिक का परिणाम जारी होने के एक सप्ताह बाद ही कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी। समिति ने बताया कि ऐसे पंजीकृत छात्र, जिन्होंने स्कूल या कॉलेज द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा जा सका, उन्हें भी यह विशेष अवसर मिलेगा। विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल तक किया जाएगा, और इसका परिणाम मई या जून में प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है।