Bihar STET 2025: बिहार STET परीक्षा की तारीखें बदली? आयोग ने बताई सच्चाई, जानिए कब से शुरु होगा एग्जाम

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा को लेकर खबर सामने आ रही थी कि परीक्षा का आयोजन अब 24 नवंबर को होगा। हालांकि आयोग ने इस खबर को फर्जी बताया है। आइए जानते हैं परीक्षा कब होगी...

Bihar STET 2025
Bihar STET 2025- फोटो : social media

Bihar STET 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू हो गई है। ऐसे में सरकारी बहाली और नियुक्ति पर रोक लग गई है। ऐसे में खबर सामने आ रही थी बिहार एसटीईटी परीक्षा की तारीखों में बदलाव होगा। दरअसल, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) को लेकर बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट ने अभ्यर्थियों के बीच भ्रम फैला दिया। इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के नाम से दावा किया गया था कि STET परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित होगी।

14 अक्टूबर को होगी परीक्षा 

इस वायरल पोस्ट के बाद अभ्यर्थियों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने तुरंत इस खबर को फर्जी करार दिया। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से तय कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सावधान रहें और केवल बोर्ड के सत्यापित आधिकारिक अकाउंट्स से जारी सूचनाओं पर भरोसा करें।

STET परीक्षा पैटर्न

STET परीक्षा दो पेपरों — पेपर-1 (माध्यमिक) और पेपर-2 (उच्च माध्यमिक) — में आयोजित होगी। परीक्षा CBT मोड में होगी, जिसकी अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे — 100 विषय से संबंधित और 50 शिक्षक कला व अन्य दक्षताओं से जुड़े।

 पेपर-1 (माध्यमिक) विषय

हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, नृत्य, ललित कला और विशेष शिक्षा।

 पेपर-2 (उच्च माध्यमिक) विषय

हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, अरबी, फारसी, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान और संगीत। बोर्ड ने दोहराया कि STET परीक्षा की शुरुआत 14 अक्टूबर से ही होगी और उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट व सत्यापित सोशल मीडिया हैंडल्स से अपडेट लेते रहना चाहिए।