LATEST NEWS

Bihar Inter Exam 2025: आज से बदल गए इंटर परीक्षा के नियम, परीक्षार्थी अब ऐसे पहुंचे परीक्षा केंद्र तो नहीं मिलेगा प्रवेश, एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लीजिए सब कुछ....

Bihar Inter Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर के परीक्षार्थियों के लिए आज से नया नियम लागू कर दिया है। एग्जाम सेंटर जाने से पहले इस नियम को समझ लें...

Bihar Board Intermediate exam
Bihar Board Intermediate exam new rules- फोटो : social media

Bihar Inter Exam 2025:  बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है। इंटर परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार से परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड ने नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत अब परीक्षार्थियों  को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 6 से 15 फरवरी तक आयोजित इस परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों पर इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा।

पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा 

गुरुवार को परीक्षा के प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। वहीं, द्वितीय पाली में कला संकाय और वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

10 जिलों में 26 परीक्षार्थी निष्कासित, 4 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए

इंटर परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में फिजिक्स और द्वितीय पाली में भूगोल व बिजनेस स्टडी की परीक्षा हुई। फिजिक्स परीक्षा में शामिल होने के लिए 6,39,685 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। भूगोल और बिजनेस स्टडी परीक्षा में 4,90,382 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। पटना जिले में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। वहीं कदाचार के मामलों में 10 जिलों से कुल 26 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए।

इन जिलों से निष्कासित हुए इतने छात्र

गोपालगंज और वैशाली से – 6-6 परीक्षार्थी, पटना और सारण से – 3-3 परीक्षार्थी. भोजपुर और गया से – 2-2 परीक्षार्थी, नवादा, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया से – 1-1 परीक्षार्थी। इसके अलावा, अरवल, नालंदा, भोजपुर और सुपौल में 4 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए, जो दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे।

बायोलॉजी स्टूडेंट्स को कठिन लगे फिजिक्स के प्रश्न

साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए फिजिक्स की परीक्षा अपेक्षाकृत कठिन रही। खासकर बायोलॉजी स्ट्रीम के छात्रों को कई प्रश्न मुश्किल लगे। मैथ स्ट्रीम के विद्यार्थियों को फिजिक्स के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान लगे। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों ने कई छात्रों को उलझन में डाल दिया। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया औचक निरीक्षण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, कन्या मध्य विद्यालय अमलाटोला, डीपीसीएसएस (मिलर) इंटर स्कूल और बांकीपुर राजकीय बालिका प्लस 2 विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था की जांच की।

निरीक्षण के दौरान

केंद्राधीक्षक और दंडाधिकारियों से परीक्षा संचालन की समीक्षा की गई। परीक्षा केंद्रों पर समिति द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन पाया गया। परीक्षा कक्ष में छात्रों से प्रश्नों के बारे में जानकारी ली गई और कुछ परीक्षार्थियों की जांच भी की गई। परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संचालित हो रही है, लेकिन कदाचार के खिलाफ प्रशासन सख्ती बरत रहा है।

Editor's Picks