Loveyapa Movie Screening: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म "Loveyapa" 7 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म हिमेश रेशमिया की "Badass Ravi Kumar" से क्लैश करेगी। आमिर खान अपने बेटे की फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, और इसी क्रम में हाल ही में "Loveyapa" की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में आमिर खान के खास दोस्त शाहरुख खान और सलमान खान भी शामिल हुए।
शाहरुख और सलमान खान की स्क्रीनिंग में मौजूदगी
फिल्म की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान और सलमान खान दोनों पहुंचे, हालांकि, तीनों सुपरस्टार एक साथ नजर नहीं आए। पहले सलमान खान आए, फिर शाहरुख खान बाद में स्क्रीनिंग पर पहुंचे। दोनों सितारों का स्क्रीनिंग पर आना और उनका आपसी प्रेम देखकर प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
#ShahRukhKhan hugs #AamirKhan at #Loveyapa’s special screening. ✨#FilmfareLens pic.twitter.com/voiU3HWzZG
— Filmfare (@filmfare) February 5, 2025
शाहरुख खान ने आमिर को किया KISS
जैसे ही शाहरुख खान स्क्रीनिंग पर पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले अपने दोस्त आमिर खान को गले लगाया और फिर उन्हें किस करते हुए नजर आए। इसके बाद शाहरुख ने जुनैद को गले लगाया और उनसे बातचीत की। शाहरुख ने आमिर की बेटी और दामाद को भी गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद शाहरुख, आमिर और जुनैद ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर लोग इसे "दो भाई, दोनों तबाही" और "तीनों खान्स के बिना बॉलीवुड अधूरा है" कह रहे हैं।
सलमान खान का अंदाज
सलमान खान भी जुनैद खान की फिल्म देखने पहुंचे थे। स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद सलमान ने आमिर खान को गले लगाया और दोनों ने मिलकर पोज दिए। सलमान को विदा करने के लिए आमिर उन्हें गाड़ी तक छोड़ने भी गए। इस दौरान सलमान अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। फैंस ने इस पर कमेंट किया, "अमर-प्रेम" और "अरे वाह, सिकंदर आया है।"
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो
शाहरुख और सलमान के स्क्रीनिंग पर आने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। फैंस को तीनों खानों की दोस्ती देखकर बहुत खुशी हो रही है, और वे इसे बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन मोमेंट्स में से एक मान रहे हैं।
Loveyapa की यह खास स्क्रीनिंग
Loveyapa की यह खास स्क्रीनिंग बताती है कि बॉलीवुड के बड़े सितारे एक-दूसरे की फिल्मों और परिवारों का कैसे समर्थन करते हैं। जुनैद खान की डेब्यू फिल्म को लेकर फैंस भी बेहद उत्साहित हैं और देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी परफॉर्म करती है।