Bihar Board 10th Result 2025 : 10वीं के विद्यार्थियों के पास आखिरी मौका ! स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट के लिए इस दिन से करें आवेदन
Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी इस दिन से आवेदन कर सकेंगे...

Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB की ओर से बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर और शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने 10 वीं बोर्ड यानी मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। इस वर्ष 15.68 लाख से ज्यादा ने परीक्षा दी थी। वहीं 12 लाख 79 हजार 294 ने सफलता पाई. यानी 82.11% अभ्यर्थी मैट्रिक परीक्षा में पास हुए। प्रथम श्रेणी में 4 लाख 70 हजार 845 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में 4 लाख 84 हजार 12 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं वहीं तृतीय श्रेणी में 3 लाख 7 हज़ार 792 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
इतने अभ्यर्थी हुए पास
बता दें कि, इस वर्ष टॉप 10 में कुल 123 अभ्यर्थी हैं। यहां तक कि नंबर एक होने वालों में भी 3 अभ्यर्थी हैं। इसमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, पश्चिम चम्पारण के गहिरी की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा हैं। तीनों ने 489 अंक यानी 97.80 प्रतिशत हासिल किया। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन करीब 15 लाख 85 हजार छात्र छात्राओं के लिए किया गया था। 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के परीक्षा में हुए थे शामिल। राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए करें आवेदन
वहीं बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं वो स्क्रूटनी के लिए 4 से 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो बच्चे किसी कारण परीक्षा में असफल हो गए हैं उनके लिए बोर्ड की ओऱ से दूसरा मौका दिया जा रहा है। बच्चे इसके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड इसके लिए भी 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आवेदन लेगा। बिहार बोर्ड 10वीं के अभ्यर्थियों को आखिरी मौका दे रहा है।
टॉपर्स को मिलेगी दोगुनी राशि
बता दें कि, इस साल टॉपर्स को दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि डबल कर दी गयी है। मैट्रिक टॉपर को इस बार 2 लाख रुपए मिलेंगे। पहले टॉपर को 1 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिलता था। दूसरे स्थान वाले छात्र को 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 75 हजार था। 3 स्थान के छात्र को एक लाख रुपए मिलेंगे। पिछले बार तक 50 हजार रुपए मिलते थे। जबकि चौथे से दसवें नंबर के अव्वल छात्रों को 20 हजार रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 10 हजार तक था। वहीं यदि छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, तो स्क्रूटनी या रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।