Bihar Government Jobs: बिहार सहकारिता विभाग में बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 1089 पदों पर बहाली जल्द, मंत्री प्रमोद कुमार ने दिया निर्देश

Bihar Government Jobs: बिहार सहकारिता विभाग में 1089 पदों पर बहाली की प्रक्रिया तेज। BPSC और BSSC को अधियाचना भेजी गई। सहकारिता मंत्री ने जल्द नियुक्ति का निर्देश दिया।

Bihar Government Jobs
बिहार में सरकारी जॉब की बहार!- फोटो : social media

Bihar Government Jobs: बिहार के हजारों युवाओं के लिए नियुक्ति को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने विभाग के सभी खाली पदों को जल्द भरने का आदेश दिया है। शुक्रवार को हुई उच्च-स्तरीय बैठक में मंत्री ने भर्ती की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि बहाली में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

1089 खाली पदों पर भर्ती की तैयारी तेज, अधियाचना भेजी जा चुकी है

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सहकारिता विभाग में कुल 1089 पद लंबे समय से खाली हैं। इन पदों के लिए अधियाचना पहले ही संबंधित आयोगों—BPSC और BSSC—को भेज दी गई है।अब दोनों आयोग इन पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू करने की अंतिम तैयारी में लगे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

BPSC को भेजे गए पद 

राज्य लोक सेवा आयोग को सहकारिता विभाग ने 537 पदों की सूची भेजी है। इसमें सहायक निबंधक, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की है, जिनके 500 से अधिक पद खाली हैं। BPSC इन पदों पर विज्ञापन जारी कर चुका है या प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है।

BSSC में जाएगी दूसरी बड़ी बहाली

सहकारिता विभाग ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग को 552 पदों की अधियाचना भेजी है। इनमें अंकेक्षक, आशुलिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक और कार्यालय परिचारी जैसे पद शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, BSSC इन सभी पदों के लिए विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित करेगा, जिससे राज्यभर में बड़ी संख्या में युवा आवेदन कर सकेंगे।

मंत्री ने अधिकारियों से कहा

सहकारिता मंत्री ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए और परीक्षाओं व नियुक्तियों में अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग की सेवाओं को मजबूत करने के लिए इन पदों का भरना बहुत जरूरी है।

विज्ञापन कब आएगा? — युवाओं में उत्सुकता बढ़ी

सूत्रों के अनुसार BPSC द्वारा भेजे गए पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित हो सकता है। वहीं BSSC भी 552 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी करने की अंतिम तैयारी में है।सहकारिता विभाग की इस सक्रियता से बेरोजगार युवाओं में नई उम्मीद जगी है।