पटना पुलिस का तगड़ा एक्शन, मकान में छापेमारी कर चोरी की ऑटो और बाइक किया बरामद, लंबे समय से चल रहा था धंधा
Patna - पटना पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पटना पुलिस ने रात के अंधेरे में बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया है जिसमें तीन चोरी के ऑटो और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पटना पुलिस ने रात के अंधेरे में एक मकान में छापेमारी की है जहां से चोरी की गाड़ियां बरामद हुई है । हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।

मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित जय नंदन राय पिता जमुना राय के मकान की है जिसमें नदी थाना की पुलिस ने मकान में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान चोरी की गाड़ियां बरामद की है।
मामले में नदी थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि जय नंदन राय पिता जमुना राय के मकान में छापेमारी की गई है जिसमें चोरी के तीन ऑटो सहित दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि चोरी की ऑटो लेकर आते थे और मकान में कटर मशीन के द्वारा ऑटो और मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अलग-अलग कर देते थे और उसे बाजारों में पार्ट बाय पार्ट कर के बेच देते थे ।
हालांकि जिस वक्त पुलिस ने छापेमारी शुरू की उससे पहले ही घर वालों को इसकी सूचना मिल गयी जिसके बाद सारे लोग घर से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने बताया कि बहुत काफी दिनों से यहां पर चोरी की गाड़ियां लाई जाती थी और उसे कटर मशीन के द्वारा काट कर बेच दिया जाता था।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पकड़ा गया चोरी का गाड़ी नदी थाना की पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है।
रिपोर्ट - रजनीश यादव