सुबह सचिवालय, दोपहर में महिलाओं को फंड ट्रांसफर, शाम को पीएमसीएच पहुंचे सीएम, नीतीश कुमार के काम की स्पीड से विपक्ष की उड़ी नींद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच अस्पताल के वार्डों का जायजा लिया। सीएम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

सुबह सचिवालय, दोपहर में महिलाओं को फंड ट्रांसफर, शाम को पीएम

Patna - लगातार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार नए अवतार में नजर आ रहे है। जहां विपक्ष उन्हें बीमार बताता था। वहीं अब नीतीश कुमार जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसके बाद विपक्ष की नींद उड़ गई है. सुबह जहां अधिकारियों के आने से पहले ही वह पुराने सचिवालय  पहुंच गए। वहीं देर शाम वह बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का निरीक्षण करते नजर आए।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल के वार्डों का जायजा लिया। सीएम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। डॉक्टर से बातचीत के बाद कहा कि अस्पताल आने वाले किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखें। यहां पूरे राज्य से मरीज इलाज के लिए आते हैं इसीलिए हर एक मरीज का ख्याल रखा जाए उन्हें इलाज में कोई परेशानी ना हो।



दोपहर में महिलाओं के खाते में किये 10 हजार ट्रांसफर

इससे  पहले नीतीश कुमार नेआज दोपहर महिलाओं के खाते में दस दस हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। जबकि सुबह  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओल्ड सचिवालय अचानक पहुंच गए थे। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठते हैं वहां तो गए ही इसके अलावा पूरे सचिवालय परिसर का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि बिहार चुनाव में शानदार जीत के बाद उन्होंने दोगुनी तेजी से काम करने का वादा किया था। इसी दिशा में वह लगातार काम करते दिख रहे हैं।