Bihar Double Murder: बिहार में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, बूढ़े पति के उखाड़ दिए बाल, पत्नी की फोड़ दी आंख, फिर हुआ कुछ ऐसा की सोचकर भी कांप जाएगी रूह

वाल्मीकिनगर VTR के जंगल में साधु दंपती की दर्दनाक तरीके से मार दिया गया है। दोनों के डेड बॉडी ठाड़ी रेता में मिले। जांच में नेपाल कनेक्शन सामने आया, जल्द खुलासा संभव।

Bihar News
Bihar News- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Double Murder: बिहार के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के जंगल से सटे ठाड़ी रेता में साधु दंपती की हत्या कर शव फेंक दिए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस ने शवों को बरामद किया, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई।

मृतकों की पहचान बोधन महतो (70) और उनकी पत्नी भागवती देवी (65) के रूप में हुई है, जो पिछले पांच वर्षों से गंडक नदी के किनारे जंगल के बीच एक कुटिया में रहते थे। ये दोनों खेती-बाड़ी करके जीवन यापन करते थे और मंगलवार से लापता थे।

क्रूरता की सारी हदें पार

घटनास्थल पर जो दृश्य सामने आया वह क्रूरता की इंतिहा को दिखाता है। मृतक बोधन महतो के बाल उखाड़े गए थे, जबकि उनकी पत्नी भागवती देवी की आंखें फोड़ दी गई थीं और चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था।बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि बोधन का शव नदी के बीच ठोकर पर और भगवती का शव नदी किनारे जंगल क्षेत्र में पड़ा था। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

Nsmch

परिजनों का आरोप

दंपती के बेटे अशोक महतो ने हत्या को पुरानी रंजिश का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नेपाल निवासी सीताराम चौधरी ने माता-पिता को जहर देकर मारने की कोशिश की थी।इस बार भी हत्या की साजिश नेपाल से रची गई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। अशोक ने माता-पिता के लापता होने की सूचना पहले एसएसबी और फिर स्थानीय पुलिस को दी थी। गुरुवार सुबह नदी में मछली पकड़ने गए मछुआरों और खेत पर गए किसानों ने शव देखे और सूचना दी।

नेपाल से रची गई साजिश?  

वाल्मीकिनगर भारत-नेपाल सीमा से लगा इलाका है और मृतक दंपती का पुराना विवाद नेपाल के नवलपरासी निवासी पट्टीदार सियाराम चौधरी से बताया जा रहा है।बगहा के एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के अनुसार, सियाराम चौधरी इस हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध है, जिसका घर नेपाल में है। पुलिस ने इस एंगल पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। सीमा पार से आकर अपराध को अंजाम देने और फिर नदी के रास्ते नेपाल वापस लौटने की आशंका जताई गई है।


Editor's Picks