Patna Crime - पटना से पिकअप ड्राइवर की गाड़ी सहित अपहरण, दो घण्टे में नालंदा से बरामद, मांगी थी इतनी फिरौती
Patna Crime - पटना से पिकअप ड्राइवर का अपराधियों ने अपहरण कर लिया। हालांकि इसके सिर्फ दो घंटे बाद अपहृता को बरामद कर लिया।
Patna - राजधानी पटना से फिरौती के लिए बदमाशों ने पिकअप ड्राइवर का अपहरण कर लिया। हालांकि वह अपने इरादे में कामयाब होते, पुलिस ने एक्शन लेते हुए सिर्फ दो घंटे में अपहृत को उनके चंगुल से छुड़ा लिया।
मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के गनीचक का है, जहां पर पिकअप ड्राइवर दयानंद का अपहरण बदमाशों के द्वारा कर लिया गया जिसके बाद बदमाशों ने फिरौती की मांग भी की थी। हालांकि अपहरण के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी में लगी रही और महज 2 घंटे के अंदर अंदर खुसरूपुर थाने की पुलिस ने अपहृत ड्राइवर दयानंद को नालंदा जिले के तेलमर से बरामद कर लिया गया।
मामले में खुसरूपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि दयानंद नामक एक व्यक्ति को उसके पिकअप गाड़ी सहित अपहरण कर लिया गया था जिसको नालंदा के तेलमर से गाड़ी सहित बरामद कर लिया गया है। अपहरण कर्ताओं के द्वारा फिरौती की भी मांग की गई थी जिसमें ₹30000 इनके द्वारा दिया गया था ।
किडनैपर पुलिस की पकड़ से बाहर
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है लेकिन पिकअप ड्राइवर दयानंद के जो अपहरणकर्ता थे वह अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने कहा की अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।