Bihar education minister: नीतीश जी जरा अपने मंत्री की देख लें हरकत! शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के गाड़ी के पीछे भागती रही महिला अभ्यर्थी, मुड़कर भी देखना नहीं समझा सही
पटना में जनसुनवाई के दौरान BPSC की अभ्यर्थी राधिका कुमार की फरियाद को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नजरअंदाज कर दिया। मंत्री की संवेदनहीनता पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

Bihar education minister: पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम उस वक्त विवादों में घिर गया जब बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक महिला अभ्यर्थी की फरियाद सुनने से इनकार कर दिया। महिला राधिका कुमार, जो BPSC TRE 3 शिक्षक बहाली परीक्षा की अभ्यर्थी हैं, मंत्री से सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग करना चाहती थीं।लेकिन मंत्री महोदय ने न तो उसकी बात सुनी, न ही आवेदन लिया, और कार्यक्रम से निकलते ही गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
हाजीपुर निवासी राधिका कुमार कई महीनों से शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर अपना हक मांग रही हैं।TRE 3 परीक्षा के तहत कई उम्मीदवारों का सप्लीमेंट्री रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है, जिससे अभ्यर्थियों में भारी निराशा और मानसिक तनाव है। राधिका कुमार ने कहा कि मैं बस शिक्षा मंत्री से निवेदन करना चाहती थी कि वे हमारी बात सुनें। रिजल्ट न आने से हमारा भविष्य अटका है। लेकिन उन्होंने मेरी बात सुनना भी जरूरी नहीं समझा।जब मंत्री गाड़ी में बैठ गए तब भी राधिका गाड़ी के पास खड़ी रहीं। वे लगातार उन्हें रोकने की कोशिश करती रहीं, लेकिन मंत्री की गाड़ी तेज़ी से आगे बढ़ा दी गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है किमहिला फरियाद लेकर मंत्री के पास आती हैं। मंत्री बिना प्रतिक्रिया दिए गाड़ी की ओर बढ़ते हैं। गाड़ी आगे बढ़ाई जाती है, महिला पीछे भागती रहती है। इस वीडियो को देखकर आमजन का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यूज़र्स ने नेताओं के जनता से दूरी और संवेदनहीनता पर सवाल उठाए हैं।