Tej Pratap Yadav Statement: तेज प्रताप यादव का तेजस्वी को चेतावनी! 'जयचंदों' से सावधान रहो, नहीं तो चुनाव में होगा नुकसान

Tej Pratap Yadav Statement: आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी को चेतावनी दी कि 'जयचंदों' से सावधान रहें, वरना चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Tej Pratap Yadav Statement
तेज प्रताप यादव बयान- फोटो : SOCIAL MEDIA

Tej Pratap Yadav Statement: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने आसपास मौजूद 'जयचंदों' से सावधान रहना होगा, वरना उन्हें चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।तेज प्रताप ने यह बयान मंगलवार को दिया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' को भी केवल भ्रम फैलाने वाला करार दिया।

लोकतंत्र बचाने आए या तोड़ने'

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 'वोटर अधिकार यात्रा' का 19 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र को बचाने आए हैं या इसे तोड़ने। नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह के ड्राइवर और एक पत्रकार को 'जयचंदों' द्वारा पीटा और गाली दी गई। यह शर्मनाक है। अगर लोकतंत्र की बात करने वाले लोग अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा कर रहे हैं, तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे?”उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि लोकतंत्र बचाने का नारा देने वालों को पहले अपने व्यवहार को सुधारना चाहिए।

आकाश यादव पर भी साधा निशाना

तेज प्रताप ने अपने बयान में युवती के भाई आकाश यादव को भी 'जयचंद' करार दिया।उन्होंने लिखा कि आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने मेरी फोटो और वीडियो वायरल कर मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश रची। लेकिन वे भूल गए कि मैं तेज प्रताप यादव हूं। कोई भी जयचंद चाहे जितनी बड़ी साजिश रच ले, मुझे कभी हरा नहीं पाएगा। मैं और अधिक ताकत के साथ राजनीति में आगे बढ़ूंगा।”

वोट चोरी मुद्दा नहीं, असली मुद्दों पर ध्यान दें

तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि बिहार में वोट चोरी कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि चुनाव आयोग (EC) इस पर ध्यान देता है।उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी जैसे असली चुनावी मुद्दों पर फोकस करें, न कि झूठे भ्रम फैलाने पर।

टीम तेज प्रताप और महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक टीम “टीम तेज प्रताप” का गठन किया है।वे वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने आगामी चुनावों में अन्य सीटों से भी अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। हालांकि, उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने मई 2025 में एक युवती के साथ उनके कथित वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।