LATEST NEWS

विधान सभा चुनाव से पहले ही बिहार को मिल गया नया डिप्टी सीएम! जानिए कौन है वो

Mukesh Sahni Statement: वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार बनेगी और वे डिप्टी सीएम बनेंगे.

विधान सभा चुनाव से पहले ही बिहार को मिल गया नया डिप्टी सीएम! जानिए कौन है वो

N4Nडेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों की मुनादी में होने में भले ही कुछ माह शेष हो लेकिन सूबे में सियासी दलों के बीच तैयारियों की कवायद शुरू हो गई है. जनता के बीच अपनी उपस्थित दर्ज कराकर पार्टियों द्वारा तरह-तरह के दावे भी किए जा रहे हैं. वही बात करे अगर बिहार में महागठबंधन घटक के सबसे बड़े दल राजद और अन्य दलों की तो अबतक सीट शेयरिंग को लेकर भी कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में मुकेश सहनी का खुद को अपने समर्थकों के बीच जिस तरह से खुद को बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे है इसको लेकर निश्चित तौर पर इससे सुबे में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है.


दरअसल, चुनावी साल में वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी भी सूबे के विभिन्न क्षत्रों का लगातार दौरा कर रहे है. इस कर्म में बीती शाम मुकेश सहनी राजधानी के पटनासिटी क्षेत्र में पहुचे जहाँ उन्होंने पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस कार्यक्रम के तहत उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में मुकेश ने कहा की “अपनी सरकार बन रही है और हम उपमुख्यमंत्री बन रहे हैं”. 


पटनासिटी में वीआईपी सुप्रीमो का यह बयान “हम उपमुख्यमंत्री बन रहे हैं” अब उनके समर्थकों के द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में सहनी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, मैं बिहार का अगला उपमुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं. उसके बाद आप लोग हमको ऐसे ही माला पहनाना है.उन्होंने स्वागत कर रहे महिलाओं से कहा कि, इस बार सरकार अपनी बनेगी हम उपमुख्यमंत्री बनेंगे और जो समस्या आप लोगों का होगा उसे दूर किया जाएगा.



Editor's Picks