बिहार सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दो मंत्रियों को मिले नए 'सारथी', पर्सनल सेक्रेटरी की नियुक्ति
बिहार सरकार ने प्रशासनिक कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से दो प्रमुख मंत्रियों के लिए नए आप्त सचिवों (सरकारी) की नियुक्ति की है। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
Patna - बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं, जिसमें माननीय मंत्रियों के लिए नए आप्त सचिवों (सरकारी) की नियुक्ति की जानकारी दी गई है।
पर्यटन-सह-कला एवं संस्कृति विभाग में नियुक्ति
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की अधिसूचना संख्या 3/सी० एस०/एम०/आ०स०-03/2025 के अनुसार, माननीय मंत्री श्री अरुण शंकर प्रसाद की अनुशंसा पर श्री अजय शंकर राय को आप्त सचिव (सरकारी) नियुक्त किया गया है । श्री अजय शंकर राय बिहार विधानसभा सचिवालय, पटना में प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं । उनकी यह नियुक्ति दिनांक 17.12.2025 के प्रभाव से की गई है ।
डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग में तैनाती
विभाग द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना के माध्यम से माननीय मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता की अनुशंसा पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सुनील कुमार को आप्त सचिव (सरकारी) के पद पर तैनात किया गया है । श्री सुनील कुमार (कोटि क्रमांक-227/24) मूल रूप से नालंदा जिले के निवासी हैं । इनकी नियुक्ति की तिथि 11.12.2025 से प्रभावी मानी जाएगी ।
नियुक्ति की महत्वपूर्ण शर्तें
सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ये दोनों नियुक्तियां पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की हैं । विभाग किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के इन नियुक्तियों को समाप्त करने का अधिकार रखता है । साथ ही, नियम के अनुसार माननीय मंत्री के पद त्यागने अथवा आप्त सचिव को पद से हटाए जाने के पश्चात, संबंधित अधिकारी को तत्काल अपने मूल प्रशासी विभाग में योगदान देना होगा और इसकी सूचना मंत्रिमंडल सचिवालय को देनी होगी ।
ये आदेश बिहार राज्यपाल के आदेशानुसार सरकार के अवर सचिव लल्लू कुमार के हस्ताक्षर से निर्गत किए गए हैं ।