Bihar ips officers transfer: बिहार के 3 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला, नैय्यर हसनैन खान, अमित लोढ़ा समेत इस अफसर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिहार के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। नैय्यर हसनैन खान, अमित लोढ़ा, और परेश सक्सेना को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। गृह विभाग ने शनिवार को अधिसूचना जारी की।

Bihar ips officers transfer: बिहार सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नैय्यर हसनैन खान, अमित लोढ़ा, और परेश सक्सेना को नई पदस्थापनाएँ दी गई हैं।
नैय्यर हसनैन खान को अब आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) का अपर महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है। वहीं, अमित लोढ़ा को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) का एडीजी और परेश सक्सेना को असैनिक सुरक्षा के अपर आयुक्त सह एडीजी की जिम्मेदारी दी गई है।
अमित लोढ़ा का प्रमोशन और नई जिम्मेदारी
हाल ही में तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों में शुमार अमित लोढ़ा का प्रमोशन हुआ था। वह 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति दी गई है। अमित लोढ़ा को उनके कनीय अधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में यह प्रमोशन मिला है।
गौरतलब है कि अमित लोढ़ा पर बनी वेब सीरीज "खाकी: द बिहार चैप्टर" काफी चर्चित रही थी, जो उनकी लिखी किताब पर आधारित है। हालांकि, उन पर आय से अधिक संपत्ति, पद के दुरुपयोग और अनैतिक गतिविधियों से धन कमाने के आरोप लगे हैं, जिसकी जांच ईडी की तरफ से की जा रही है। एसवीयू (विशेष निगरानी इकाई) ने 7 दिसंबर 2022 को अमित लोढ़ा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की थी।
नैय्यर हसनैन खान को इओयू एडीजी का पद
1996 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान, जो अभी तक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बिहार पटना मुख्यालय में आईजी के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) का अपर महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। नैय्यर हसनैन खान के लंबे और सफल करियर में यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
परेश सक्सेना को असैनिक सुरक्षा की जिम्मेदारी
परेश सक्सेना को असैनिक सुरक्षा के अपर आयुक्त सह एडीजी के पद पर नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें उनकी बेहतरीन सेवाओं और पिछले कार्यकाल की सफलता के आधार पर सौंपी गई है।