Bihar IPS Transfer: बिहार में लगी तबादलों की झड़ी, 6 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, 12 IAS भी बदले

Bihar IPS Transfer- फोटो : news4nation
Bihar IPS Transfer: बिहार के 6 आईपीएस अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया. इसमें राजीव रंजन-1. भा०पु० से० (2012), राकेश कुमार सिन्हा, भा०पु०से० (2012), पंकज कुमार, भा०पु०से० (2013), अनंत कुमार राय, भा०पु० से० (2016), मनीष कुमार सिन्हा, भा०पु०से० (2018) और राजेश कुमार भा०पु०से० (2018) का नाम शामिल है.
मंगलवार को बिहार कैडर के 12 आईएएस का भी तबादला किया गया है. उन्हें अब डीडीसी की जिम्मेदारी दी गई है.