Patna News – पुल ध्वस्त होने से ड्राइवर सहित नाले में गिरी जेसीबी, हादसे से मच गया हड़कंप

Patna - राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां नाले पर सड़क निर्माण कार्य में लगा जेसीबी मशीन नाले के गड्ढे में अचानक जा गिरा। इस दौरान जेसीबी में मौजूद ड्राइवर भी गड्ढे में गिर गया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को गड्ढे से तुरंत बाहर निकाल लिया।
मंदिरी इलाके है घटना
बताया जा रहा है कि पटना के मंदिरी इलाके में नाले पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें शनिवार को जेसीबी से नाले पर आम लोगों के आवागमन के लिए रखे बड़े भारी काठ के पुल को हटाया जा रहा था। जिस दरम्यान जेसीबी के पहिए के नीचे नाले का एक हिस्सा धंस गया जिससे जेसीबी के साथ उसका ड्राइवर गड्ढे में जा गिरा है।
आनन फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से जेसीबी के ड्राइवर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।ड्राइवर बिल्कुल सुरक्षित है फिलहाल काम को रोक नाले में गिरे जेसीबी को अंदर से निकालने के लिए बड़े क्रेन को बुलाए जाने की बात कही जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट