Bihar Teacher News - कब होगी बिहार Stet परीक्षा, BSEB सचिव ने बता दिया, नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट का दर्जा हासिल करने के लिए सक्षमता परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें

Patna - बिहार एसटीईटी को लेकर BSEB सचिव आनंद किशोर ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि कब बिहार एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आज प्रेस वार्ता कर उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है कि कब परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आनंद किशोर ने कहा कि बिहार एसटीईटी को लेकर सोशल मीडिया पर जो भी खबरें चल रही थी, वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि हर दिन इसको लेकर मैसेज मिल रहे थे। जिसके कारण बोर्ड को इस मामले में जानकारी स्पष्ट करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि जब भी एसटीईटी की परीक्षा होगी, इसकी सूचना प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवंबर में ही परीक्षा ली गई थी, इसलिए अभी कोई परीक्षा नहीं ली जा रही है।
सक्षमता परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा
साक्षरता तीन की परीक्षा 10 से 15 मई के बीच होगी, वहीं सक्षमता तीन का परीक्षाफल 31 में तक जारी करने का लक्ष्य है। अगर सक्षमता तीन में अभ्यर्थी अगर पास नहीं होते हैं तो सक्षमता 4 के लिए फीस दो से तीन जून के बीच भर सकते हैं। सक्षमता 4 चार की परीक्षा 15 और 16 जून को होगी. जबकि 30 जून को परीक्षाफल जारी कर दिया जाएगा।
सक्षमता 4 में जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं होंगे साक्षमता 5 में वह परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं साक्षमता 5 की परीक्षा 15 और 16 जुलाई को होगी। 31 जुलाई तक साक्षमता पांच का परीक्षा फल घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए 2 से 3 जुलाई के बीच फीस जमा करने की तिथि घोषित है।
रिपोर्ट - रणजीत कुमार