Bihar Weather: बिहार में बारिश का रेड अलर्ट , 5 ज़िलों में होगी भयंकर बारिश,इन जिलों में होगी मूसलधार बरसात, पटना में बादलों का रहेगा बसेरा, गंगा उफान पर, बेगूसराय में हालात गंभीर
ihar Weather:मौसम विभाग पहले ही रेड अलर्ट जारी कर चुका था, और रात से शुरू हुई यह बरसात सुबह तक थमी नहीं। आसमान अब भी बादलों से घिरा है, हवा में नमी और सड़कों पर पानी का कब्ज़ा है।

Bihar Weather: बिहार इन दिनों मानो बादलों के घेरे में कैद है। राजधानी पटना में मौसम ने करवट ले लिया है और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने शहर को भिगो डाला है। मौसम विभाग पहले ही रेड अलर्ट जारी कर चुका था, और रात से शुरू हुई यह बरसात सुबह तक थमी नहीं। आसमान अब भी बादलों से घिरा है, हवा में नमी और सड़कों पर पानी का कब्ज़ा है।
मौसम-ए-बरसात अब इम्तेहान लेने को आमादा है। 0 से 15 अगस्त तक बादलों की फौज आसमान पर क़ब्ज़ा जमाए रहेगी और बारिश अपने पूरे जुनून में बरसेगी। मौसम विभाग (IMD) ने अगले सात रोज़ के लिए अलर्ट जारी किया है। 10 से 13 अगस्त के दरमियान बिहार के कई इलाक़ों में "सख़्त व संगीन बारिश" की तस्दीक़ की गई है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, गयाजी और नवादा के एक-दो मक़ामात पर आसमान से पानी नहीं, मानो बाढ़ के पैग़ाम गिरेंगे। इस बाबत येलो अलर्ट जारी है। उधर उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बिजली की कड़क, ठनके की धमक और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार वाली हवाओं का भी इमकान है।
केवल पटना ही नहीं, उत्तर बिहार के कई जिले बक्सर, सुपौल, सीतामढ़ी, किशनगंज भारी बारिश से बेहाल हैं। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, खासकर गंगा, जिसने पटना में रफ्तार पकड़ ली है। बेगूसराय में तो हालात और भी गंभीर हैं, कई निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।आईएमडी के मुताबिक, आज उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में दिनभर बारिश के आसार हैं, सुबह से ही इन इलाकों में आसमान काले बादलों से ढका है और रिमझिम के साथ तेज बौछारें पड़ रही हैं।
राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर तेजी से ऊपर जा रहा है। अगर बारिश का यह दौर जारी रहा, तो निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति और बिगड़ सकती है। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अगले 24 घंटे बिहार के लिए नाजुक होंगे और नदी किनारे बसे इलाकों के लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, लेकिन उत्तर बिहार में हालात ज़्यादा चुनौतीपूर्ण हैं। लगातार बारिश से जहां किसानों के लिए यह राहत का मौसम है, वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के लिए यह मुसीबत बनकर आया है।