Bihar rural road - सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने दान में दी अपनी इतनी एकड़ जमीन, 40-50 गांवों का आवागमन होगा आसान
Bihar rural road - गांव में पक्की सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन दान में दे दी। जिससे अब 40-50 गांव के लिए आवागमन आसान हो गया है। आज नारियल फोड़कर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।

Nawada - नवादा के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में कोसला-बभनौली-सीताबीघा पथ निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए दो एकड़ जमीन दान की है। जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह तथा कोसला गांव के नीरज कुमार चुनचुन सिंह समेत कई ग्रामीणों ने अपनी रैयती जमीन दान की। अक्षय तृतीया के दिन नारियल फोड़कर डॉ. अनुज के हाथों सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।
वर्तमान में सड़क न होने से बभनौली गांव के लोगों को बाजार जाने के लिए 6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। कोसला और बभनौली के बीच करीब एक किलोमीटर सड़क नहीं है। इससे चार पहिया वाहन बस्ती बिघा से गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं।
सड़क की कमी से बभनौली और सीता बिघा के विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी परेशानी होती थी। डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि सड़क बन जाने से 40 से 50 गांवों के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। उन्होंने जमीन दान करने वाले सभी ग्रामीणों का आभार जताया।
Report - aman sinha