बिहार NDA में 'डील डन'! चिराग पासवान सीट बंटवारे पर राज़ी, जल्द होगा ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा गतिरोध अब खत्म होता दिख रहा है.लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) को 25 से 26 सीटें मिल सकती हैं, और इसका औपचारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

N4N डेस्क:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा गतिरोध अब खत्म होता दिख रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीटों की संख्या को लेकर सहमति बन गई है। माना जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) को 25 से 26 सीटें मिल सकती हैं, और इसका औपचारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
24 घंटे में 4 बार हुई बातचीत
सीट शेयरिंग की डील फाइनल करने में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने अहम भूमिका निभाई। उन्हें बीजेपी ने चिराग पासवान को मनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी थी।
नित्यानंद राय ने पिछले 24 घंटों में कुल चार बार चिराग पासवान से उनके आवास पर मुलाकात की।शुक्रवार को हुई बैठक के बाद जब चिराग पासवान अपने मंत्रालय के लिए निकले, तो उन्होंने 'डील डन' के सवाल पर सिर हिलाकर सहमति जताई।
इससे पहले, नित्यानंद राय ने भी बातचीत के बाद मुस्कुराते हुए कहा था कि "हमारे चेहरों की मुस्कान ही सब कुछ बता रही है। सब कुछ पॉजिटिव है।"
चिराग पासवान ने भी नित्यानंद राय के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि "राय ने जो कहा, वही स्थिति है। सभी बातें समय आने पर विस्तार से साझा की जाएंगी।"
मांझी के तेवर भी सख्त
गठबंधन में सीटों को लेकर केवल चिराग पासवान ही नहीं, बल्कि एक और दलित सहयोगी, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, भी सख्त तेवर अपनाए हुए हैं। खबर है कि मांझी सीटों की संख्या के साथ-साथ चुनावी सीटों के चयन को लेकर भी अड़े हुए हैं।
चिराग पासवान से मिलने के बाद नित्यानंद राय ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि NDA में सीट बंटवारे की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।