Bihar News: बिहार के नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संभाला पदभार, अमृत लाल मीणा ने दी शुभकामनाएं

Bihar News:बिहार के नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पदभार संभाल लिया है। बीते दिन 5 IAS का तबादला हुआ था। विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है।

Bihar News: बिहार के नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संभाला पद

Bihar News: बिहार के नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार देर शाम पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने उन्हें स्वयं उनकी कुर्सी पर बैठाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों के परिजन और कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मुख्य सचिव बनने से पहले वे राज्य के विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे।

अमृत लाल मीणा को दी गई भावभीनी विदाई

इससे पहले मुख्य सचिवालय के सभागार में अमृत लाल मीणा के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह में उनकी जीवनी पर आधारित एक वीडियो प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि वे राजस्थान के करौली जिले के मूल निवासी हैं। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी मीणा का जन्म साधारण परिवार में हुआ था। बचपन से ही मेधावी रहे और मेहनत व ईमानदारी के बल पर मुख्य सचिव पद तक पहुंचे। अपने कार्यकाल में उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अमृत लाल मीणा को किया गया सम्मानित 

समारोह में डीजीपी विनय कुमार, वरिष्ठ आईएएस हरजोत कौर, मिहिर कुमार सिंह, एन विजया लक्ष्मी, वंदना प्रेयषी, लोकेश कुमार सिंह और एच श्रीनिवास सहित कई अधिकारियों ने उनके कार्यकाल और व्यक्तित्व पर विचार साझा किए। विदाई में मीणा और उनकी पत्नी को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकास आयुक्त एस सिद्धार्थ, प्रत्यय अमृत की पत्नी रत्ना अमृत और अमृत लाल मीणा की पत्नी बर्फी मीणा भी मौजूद थीं। वहीं, सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह से जुड़े।