Railway News: बिहार के यात्रियों को इन ट्रेनों पर नहीं मिलेगी टिकट पर 20% की छूट, जान लें नियम और ट्रेनों का नाम

Railway News: भारतीय रेलवे ने बड़े त्योहारों में घर वाले यात्रियों के लिए विशेष योजना शुरु की है. लेकिन यात्रियों को कुछ ट्रेनों पर ये सुविधा नहीं मिलेगी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर...

ट्रेन
रेल यात्रियों को झटका- फोटो : social media

Railway News: भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर घर लौटने और वापस काम पर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष योजना की शुरुआत की है। रेलवे ने राउंड ट्रिप स्कीम लागू करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है। इस योजना के तहत यात्री आने-जाने का टिकट एक साथ बुक कर सकेंगे। वापसी के टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यह सुविधा सभी नियमित और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू होगी, लेकिन वंदे भारत, दुरंतो और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों पर इसका लाभ नहीं मिलेगा।

दानापुर मंडल में हुई शुरुआत

दानापुर मंडल से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में इस योजना के तहत बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि पटना से चलने वाली संघमित्रा, पटना–कोटा, पाटलिपुत्र–एलटीटी (मुंबई), श्रमजीवी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में छूट का लाभ नहीं मिलेगा। इनके अलावा बाकी एक्सप्रेस व फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में योजना लागू होगी।

12 हजार स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

त्योहारों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस साल दिवाली और छठ पर्व पर 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है। योजना के तहत 13 से 26 अक्टूबर तक आने-जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करने पर केवल वापसी टिकट पर छूट दी जाएगी। हालांकि यह सुविधा केवल उन्हीं ट्रेनों पर उपलब्ध होगी, जिनमें सीट खाली है। वेटिंग टिकट पर छूट नहीं मिलेगी।

केवल ऐप पर मिलेगा लाभ

राउंड ट्रिप स्कीम की सुविधा केवल आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी। यात्री ऐप में ‘फेस्टिवल राउंड ट्रिप’ विकल्प चुनकर टिकट बुक कर सकेंगे। नियम-शर्तें पढ़कर कंफर्म करने के बाद ही बुकिंग मान्य होगी। यात्रा का पीएनआर कंफर्म होने के बाद बदलाव संभव नहीं होगा। सफल पेमेंट के बाद ही वापसी टिकट पर छूट का विकल्प सक्रिय होगा।