Bihar Liquor: पुलिस थाने से जब्त शराब की चोरी से मचा हड़कंप! CCTV फुटेज में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें कौन है दोषी?
Bihar Liquor: पाटलिपुत्र थाने में जब्त शराब गायब करने के आरोप में एक महिला दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज और निलंबन हुआ।

Bihar Liquor: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जहां अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं पटना के पाटलिपुत्र थाने से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है।जब्त की गई शराब की खेप गायब होने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।
कौन-कौन हैं आरोपी?
थाने से शराब चोरी करने के आरोप में महिला दारोगा आशा कुमारी, एएसआई पंकज कुमार और एएसआई राजेश कुमार का नाम सामने आया है।इन पर जब्त शराब को गायब करने, लापरवाही बरतने और झूठ बोलने का आरोप है।
पंकज कुमार की भूमिका
पुलिस थाने में ASI पंकज कुमार मुंशी का काम भी देखते थे, जिससे रिकॉर्ड में गड़बड़ी की आशंका गहरी हो गई है। मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ, जब एक सप्ताह पूर्व महिला दारोगा आशा कुमारी ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी। जब्त शराब को सरिस्ता (स्टोर रूम) में जमा कराया गया था।मालखाना प्रभारी ने जब जब्ती सूची से बोतलों का मिलान किया तो संख्या कम पाई गई।पूछताछ में कोई भी पुलिसकर्मी शराब ले जाने की बात स्वीकार नहीं कर रहा था।फुटेज से खुलासा हुआ कि राजेश कुमार ने शराब की बोतलें सरिस्ता से हटाईं।पंकज कुमार भी उस वक्त मौजूद थे।दोनों ने घटना से इनकार किया, लेकिन वीडियो ने सच उजागर कर दिया।
सिटी एसपी का एक्शन: तत्काल निलंबन और एफआईआर
सिटी एसपी स्वीटी सहरावत को जैसे ही मामले की खबर मिली वह तुरंत थाने पहुंचीं, फुटेज देखा, और सवाल-जवाब किया। हालांकि, आरोपित पुलिसकर्मी थाने छोड़कर भाग निकले। इसके बाद पाटलिपुत्र थाने में ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई। फिलहाल तीनों को तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। विस्तृत विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।