patna police - पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंटर स्टेट गिरोह में शामिल 03 लुटेरों को किया गिरफ्तार, सोलर प्लांट लूटकांड में थे शामिल

patna police - पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंटर स्टेट गिरोह

Patna – पटना में बढ़ रहे लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इंटर स्टेट गिरोह में शामिल 03 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में तीन को बंगाल के वर्द्धमान से पकड़ा गया है। 

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने इसी माह की नौ तारीख को विक्रम थाना क्षेत्र स्थित अस्पुरा गांव में निर्माणाधीन सोलर प्लांट से हथियार के बलपर 12 अज्ञात अपराधियों द्वारा सोलर प्लांट के गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था।जिसकी लिखित शिकायत 10 अप्रैल विक्रम थाना में दर्ज हुआ ।

पटना वेस्ट एसपी शरत आर एस ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों ने ही डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।जिसका खुलासा पटना पुलिस ने किया है। गिरफ्तार अपराधी मनीष राय ,अभिषेक और विशाल है सभी सारण जिले का रहने वाले हैं। वर्तमान में ये पश्चिम बंगाल के वर्धमान में रह रहे थे। तकनीकी और मानवीय सूचना पर मिले इनपुट के आधार पर इस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। 

इनके पास से लूटा गया 2 सोलर पैनल ,दो बैट्री को बरामद किया गया है।फिलहाल पुलिस इनके गैंग में शामिल अन्य 9 सदस्यों की तलाश में जुटी है ।वही गैंग के सदस्यों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट