Bihar Teacher News - 24 शिक्षकों को चुना गया टीचर ऑफ द मंथ, इस जिले के शिक्षकों की संख्या रही सबसे ज्यादा

Bihar Teacher News - शिक्षा विभाग में स्कूलो में बेहतर कार्य करने को लेकर टीचर ऑफ द मंथ की घोषणा कर दी है। जिसमें इस बार 24 शिक्षकों को चुना गया है।

Bihar Teacher News - 24 शिक्षकों को चुना गया टीचर ऑफ द मंथ,

PATNA - शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों का हौंसला बढ़ाने के लिए टीचर ऑफ द मंथ शुरू किया गया है। जिसमें मार्च महीने के 24 शिक्षकों को इस सम्मान के लिए चुना गया है। आज शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों के नाम से प्रशस्ति पत्र जारी किया है।

24 शिक्षकों में सबसे अधिक खगड़िया से छह शिक्षकों को चुना गया है। 

  1. शहनाज बेगम,मध्य मकतब, इस्लामपुर, परबत्ता,खगड़िया
  2. चंद्र मौली रंजन, उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलौली,खगड़िया
  3. नकुल कुमार,प्राथमिक विद्यालय कन्या बलहा बाजार, मानसी, खगड़िया
  4. अमरदेव तिवारी, मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोल,मदारपुर, गोगरी,खगड़िया
  5. आरती,मध्य विद्यालय,चौथम,खगड़िया
  6. स्वेच्छा सिंह, मध्य विद्यालय, त्रिभुवनटोला, खगड़िया
  7. अबू नसर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय,मीरभिट्ठा,ठाकुरगंज, किशनगंज
  8. रानी कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बस्ताकोला, कोचाधामन, किशनगंज
  9. रितुराज, प्राथमिक विद्यालय,पंचगाछी,टेढ़ागाछ,किशनगंज
  10. सरवेश्वर सिंह, रंजन अंजनी उत्क्रमित मद्य विद्यालय मदनपुर, मधेपुरा
  11. अनिश चंद्र रेणु, उच्च माध्यमिक विद्यालय, बुधकारा, कटरा, मुजफ्फरपुर
  12. दीपक कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरियारपुर, सकरा, मुजफ्फरपुर
  13. दीप शिखा पांडेय, उच्च विद्यालय इटहा, मुरौल, मुजफ्फरपुर
  14. सुधा वर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्याल, घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण
  15. सुमन कुमारी, प्राथमिक विद्यालय,दनसार, जलालगढ़, पूर्णिया
  16. पंकज कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, 519, इसमाइलपुर, भागलपुर
  17. स्वाति त्रिपाठी, मध्य विद्यालय मानपुर, आरा
  18. राहुल कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय,कोइलवर, भोजपुर
  19. अभिजीत कुमार दूबे, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भेलमा,कैमूर
  20. डॉली कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, केरई, विभूतिपुर,समस्तीपुर
  21. संजय कुमार झा, उच्च मध्य विद्यालय, बन्दा कन्या, शिवाजीनगर,समस्तीपुर
  22. सपना कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गौर कथक, महाराजगंज, सिवान
  23. अवधेश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय,रसौर, मरौना,सुपौल
  24. अब्दूल हन्नान, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, कुरिया चौक, पातेपुर, वैशाली

Nsmch

एस सिद्धार्थ ने उन्हें माह का उत्कृष्ट शिक्षक यानी ‘Teacher Of The Month’ बताया है. एसीएस की इस नई पहल से शिक्षकों में उत्साह है. उन्होंने ने इस सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक बताया है. इससे शिक्षकों को स्कूल में बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश के तौर पर कहा जा रहा है।