UP IAS Transfer: बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का हुआ फेरबदल, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अफसरों के तबादले लगातार जारी हैं। योगी सरकार प्रशासनिक कामकाज में तेजी लाने और जवाबदेही तय करने के लिए एक के बाद एक सख्त फैसले ले रही है। इसी क्रम में सोमवार रात 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।
इन तबादलों में कुछ वरिष्ठ और चर्चित नाम भी शामिल हैं। आईएएस अमित कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का नया निदेशक बनाया गया है। वहीं इस विभाग की जिम्मेदारी अब तक संभाल रहीं चर्चित अधिकारी बी. चंद्रकला से यह कामकाज वापस ले लिया गया है। गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है और अब वे प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं, यानी उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को अब उत्तर प्रदेश का महानिरीक्षक, निबंधन नियुक्त किया गया है।
लोक निर्माण विभाग में सचिव रहे भूपेंद्र एस चौधरी को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त बना दिया गया है। वहीं आईएएस डॉ. हीरा लाल को अब उत्तर प्रदेश की सहकारी समितियों के आयुक्त और निबंधक की जिम्मेदारी दी गई है। इन तबादलों को सरकार की सख्त प्रशासनिक नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें निष्क्रिय या विवादित अधिकारियों को हटाया जा रहा है और तेजतर्रार अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी जा रही है। सरकार का साफ संदेश है कि अब लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।