Wakf Amendment Bill - मुझे अफसोस है कि मैं संसद में नहीं हूं, वर्ना मैं अकेला ही काफी था, वक्फ संशोधन बिल पास होने पर लालू यादव ने जताया दुख

Patna - संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि वह अभी संसद में नहीं हैं, वर्ना वह अकेले ही काफी थे। लालू यादव का यह बयान राजद ने जारी किया है। साथ ही लालू यादव का संसद में दिए गए भाषण का वीडियो भी जारी किया है। जिसमें वह बिल में संशोधन के विरोध में अपनी बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
वक्फ बिल पास होने को लेकर संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा कि हमने हमेशा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है। राजद के एक्स हैंडल पर लालू ने लिखा कि
संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही काफी था।
सदन में नहीं हूँ तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूँ यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूँजी है।
अस्पताल में भर्ती हैं लालू
लालू यादव फिलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती है। एक दिन पहले ही उनकी तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली रेफर किया गया था।
बता दें वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पारित हो गया है। जिसको लेकर अब राजद लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साध रही है। लालू के राजनीतिक वारिस तेजस्वी ने कहा कि बिल का समर्थन करने के बाद जदयू की सेकुलर छवि का पर्दाफाश हो गया है।
Report - ranjan kumar