Bihar Crime - CBI के स्पेशल ऑफिसर बन लोगो को लूटने और ठगने वाले शातिर गैंग पुलिस की गिरफ्त में, ऐसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार
Bihar Crime - सीबीआई के अधिकारी बन कर लोगों के घर में घुसकर पैसे ठगनेवाले गैंग को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने बताया कि गैंग ने पटना में कई वारदात को अंजाम दिया है।

Patna - राजधानी में बेलगाम हुए अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है।पटना में बढ़ते अपराध ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है। CBI के स्पेशल ऑफिसर बन लोगो को लूटने और ठगने वाले शातिर गैंग के सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके पीछे पटना पुलिस की बड़ी मेहनत है।
दरअसल बीते दिनों एसके पुरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी अंडर पास के समीप एक बाइक सवार युवक को पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में पुलिस का स्टीकर लगा होंडा साइन बाइक का नंबर निकला गया। जिसके तहकीकात में पता चला कि उक्त बाइक का नंबर राजीव नगर के एक व्यक्ति का था जो बाइक घर में लगा था।
सौ से ज्यादा कैमरे खंगाले
हालांकि पटना पुलिस की sit टीम ने अपना हौसला नहीं खोया और आगे लगभग 1 सौ से ज्यादा डायल 100 की टीम के साथ कैमरे को खंगाल जिसमें बाइक सवार दो अपराधी एक अन्य अपाचे बाइक से बाते करते दिखे जिसका नंबर निकाला गया और उस पर निगाह रखी गई। एसके पुरी डीएसपी 2 साकेत कुमार ने बताया कि जब पुलिस डायल 100 की टीम के साथ बाइक को मूवमेंट को देख रही थी। देखा गया कि वो बाइक चिरैयाटांड़ से गांधी मैदान थाना क्षेत्र के आस पास 10 बार से ज्यादा आते जाते कैमरे में दिखे। पकड़ में आए अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि गांधी मैदान में एक लूट की घटना को अंजाम देने का इनका प्लान था जिसके पहले चिरैयाटांड़ पुल के पास होंडा साइन सवार एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
सीबीआई का फर्जी आईकार्ड मिला
जिसके निशानदेही पर पटना सिटी के अगमकुंआ शीतला माता मंदिर के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से फर्जी CBI का आई कार्ड ,सेना की वर्दी, 2 देसी पिस्टल एक कट्टा 3 जिंदा कारतूस 2 घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया। एसके पुरी थाना क्षेत्र डीएसपी 2 साकेत कुमार ने अपराधियों को साफ संदेश देते हुए कहा कि भले ही अपराधी कुछ समय के लिए अपने आपको बचा सकते है लेकिन पुलिस के हाथ लगना तय है। चाहे जहां भी छिप जाए।
बहरहाल इस तरह के मामले यदि किसी के संज्ञान में आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आम लोगों का कर्तव्य है कि यदि कही अपराध होता देखते है तो तुरंत निकटवर्ती थाना को सूचना दें ।जिससे अपराध को रोक जा सके और अपराधी पुलिस की पकड़ में आए ।वही पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है गिरफ्तार अपराधियों के समाप्ति को अटैच भी करने की बात कही जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट