Magahi Mahotsav : मगही महोत्सव में होगा मगध के साहित्य, संगीत और संस्कृति का समागम, 5 अप्रैल को बापू टावर में जीवंत होगा सांस्कृतिक धरोहर, केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन

Magahi Mahotsav : मगध सम्राट अशोक की जयंती के अवसर 5 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में मगही महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें मगध के साहित्य, संगीत और संस्कृति के साथ ही भाषा, इतिहास और उद्यमिता पर चर्चा तथा सिनेमा और संगीत पर व्यापक चर्चा होगी.

Magahi Mahotsav
Magahi Mahotsav - फोटो : news4nation

Mgahi Mahotsav : मगध क्षेत्र से जुड़े मगही भाषा, साहित्य, संस्कृति, इतिहास और लोक कला को समर्पित मगही महोत्सव का आयोजन पटना के बापू टावर में 5 अप्रैल को होगा।  मगध सम्राट अशोक की जयंती के अवसर आयोजित मगही महोत्सव सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम 7:00 बजे तक चलेगा। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी इसका उद्घाटन करेंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मगही भाषा और मगध क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है। 


महोत्सव के संयोजक रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि यह महोत्सव मगही भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ मगध क्षेत्र के इतिहास, पुरातत्व, उद्यमिता, और सिनेमा जैसे विविध पहलुओं को एक मंच पर लाने का प्रयास है। यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय कलाकारों और विद्वानों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि मगध की विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करेगा।  

NIHER


भाषा, इतिहास और उद्यमिता पर चर्चा 

मगही भाषा के इतिहास, वर्तमान और भविष्य पर विमर्श से महोत्सव की शुरूआत होगी. गया घराना के प्रसिद्ध ख्याल और ठुमरी गायक राजन सिजुआर अपनी प्रस्तुति से समां बांधेंगे। "मगही भाषा: कल, आज आऊ कल" सत्र में प्रो. शिवनारायण, डॉ. अतीश पराशर, धनंजय श्रोत्रीय, और इश्तेयाक अहमद मगही भाषा के विकास और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। संचालन निराला बिदेसिया करेंगे। दूसरा सत्र "मगध के इतिहास, पुरातत्व व विरासत" पर होगा। इसमें प्रो. आनंद वर्धन (प्रसिद्ध इतिहासकार, नई दिल्ली), सुजीत नयन (अधीक्षण पुरातत्वविद्, ASI, पटना सर्किल), और  कुमार निर्मलेन्दु (इतिहास अध्येता/लेखक, मगधनामा) मगध की ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर पर प्रकाश डालेंगे। संचालन रविशंकर उपाध्याय करेंगे। "मगध में उद्यमिता" स्तर में डॉ. सत्यजीत सिंह (निदेशक, रूबन हॉस्पीटल), डॉ. रवि आर. कुमार (संस्थापक, द कुबेरा), राहुल कुमार (निदेशक, अंशुल होम्स), और डॉ. नीरज अग्रवाल (निदेशक, सिमेज कॉलेज) उद्यमिता के क्षेत्र में मगध के योगदान पर विचार-विमर्श करेंगे। संचालन उज्ज्वल कुमार करेंगे। 

Nsmch


सिनेमा, काव्य और लोक गायन का बंधेगा समा 

चौथा सत्र "मगध आऊ सिनेमा" इसमें विनोद अनुपम (राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म समीक्षक), विकास कुमार (अभिनेता, मुम्बई), अस्मिता शर्मा (अभिनेत्री, मुम्बई), और बुल्लु कुमार (अभिनेता, मुम्बई) सिनेमा में मगध की भूमिका पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही कला, संगीत, संस्कृति, काव्य आदि पर आधारित कई अन्य सत्र होंगे जिसमें इन क्षेत्रों के विशेषज्ञ और जानकर अपनी बातें रखेंगे और प्रस्तुति देंगे. शाम 6:00 से समापन सत्र में मगही लोक गायन होगा। चंदन तिवारी, रोशनी कुमारी, और जितेन्द्र व्यास अपनी अपने लोक गीत प्रस्तुत करेंगे।  


महोत्सव में विशेष आकर्षण

इस महोत्सव में विशेष आकर्षण कार्यक्रम के दौरान पटना कलम, टिकुली पेंटिंग, बावनबूटी, और पत्थरकट्टी मूर्तिकला के लाइव डेमो आयोजित किए जाएंगे, जो मगध की पारंपरिक कलाओं को प्रदर्शित करेंगे। ये प्रदर्शनी दर्शकों के लिए आकर्षण के  प्रमुख केंद्र होंगे।