Bihar School news - पटना में मध्य विद्यालय के मिड डे मिल के खाने में गिरा सांप, शिक्षकों ने जबरन बच्चों को खिलाया विषाक्त भोजन, कई छात्रों की हालत बिगड़ी

Bihar School news - पटना में मध्य विद्यालय के मिड डे मिल के

Badh/Patna - पटना के मोकाम प्रखंड में संचालित एक मध्य विद्यालय के मिड डे मिल के खाने में सांप गिर गया। वहीं यही खाना स्कूल आए बच्चों को परोस दिया गया। विषाक्त भोजन खाते ही बच्चों की हालत खराब होने लगी। देखते ही देखते कई बच्चे बीमार हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरी घटना प्रखंड के मेंकरा गांव की है। जहां संचालित मध्य विद्यालय में मिड डे मिल बच्चों को परोसा गया था। खाने को खाते ही बच्चों की हालत खराब होने लगी। पता चला कि जो खाना बच्चों को परोसा गया था, उसमें सांप गिरा हुआ था। जिससे खाना विषाक्त हो गया था। 

जबरन खिलाया गया खाना

बच्चों का आरोप है कि उन्होंने यह खाना खाने से मना कर दिया था। लेकिन स्कूल के एचएम और रसोइए ने जबरन हमें खाने के लिए मजबूर किया। जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे बच्चों की हालत गंभीर होते गईय़

Nsmch

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

जैसे ही बच्चों के बीमार होने की खबर मिली, ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया। मौके पर मोकामा थाने की पुलिस पहुंचकर बच्चों को मोकामा रेफरल अस्पताल भेजा गया।                        

मोकामा से विकास एवं बाढ से रवि शंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks