Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में भोज खाकर लौट रहे 5 वर्षीय मासूम का अपहरण, परिजनों में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में भोज खाकर लौट रहे 5 वर्षीय मासूम का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद परिजनों में हडकंप मच गया है. वहीँ पुलिस मामलेकी जांच में जुट गयी है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में भोज खाकर लौट रहे 5 वर्षीय
बच्चे का अपहरण - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भोज खाकर वापस आ रहे एक 5 वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। वही इस घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। वही मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर औराई थाना की पुलिस मामले की जांच कर आगे कार्रवाई में जुटी हुई है। आपको बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव का है, जहां के रहने वाले शंभू सहनी के 5 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एक शादी समारोह में कल रात्रि में भोज खाने गया था। 

इसी दौरान करीब 7 बजे शाम के आसपास भोज खा कर लौटने के दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा 5 वर्षीय अमन कुमार का अपहरण कर लिए जाने की बात परिजनों के द्वारा कही गई है। वही इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मची हुई है। अब पूरे मामले को लेकर परिजनों ने औराई थाने के पुलिस को अज्ञात अपराधियों द्वारा अपने पुत्र के अपहरण कर लिए जाने को लेकर आवेदन सौंपा है। वही मामले में आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल औराई थाना की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया है।

वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव के रहने वाले 5 वर्षीय अमन कुमार का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की अनुसंधान में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट