सीएम नीतीश के अंदाज में तेजस्वी ने अति पिछड़ों के बहाने ली चुटकी, कहा - 90 के दशक से पहले कुछ था जी, नए कपड़े और चप्पल पहनने नहीं देते थे, लालू जी ने सबको हक दिलाया

Bihar politics - पटना में तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम में अति पिछड़ों का समर्थन मांगा, उन्होंने कहा कि हम आपके लिए इतना काम करेंगे कि कल्पना भी नहीं कर पाओगे

सीएम नीतीश के अंदाज में तेजस्वी ने अति पिछड़ों के बहाने ली च
अति पिछड़ों को तेजस्वी ने दी गारंटी- फोटो : रंजन कुमार

Patna - तेजस्वी यादव इन दिनों पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं। लगातार वह हर समाज के लोगों के बीच जा रहे हैं। आज उन्होंने पटना के मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में अति पिछ़ड़ों के कार्यक्रम को संबोधित  किया। उन्होंने बताया कि अति पिछड़े लोग आज समाज में अपने हक की  बात करते हैं, यह हक उन्हें लालू जी की वजह से मिला। 

तेजस्वी ने कहा कि 90 के दशक के पहले अति पिछड़ों को चप्पल पहनने की छूट नहीं थी, कुंए से पानी निकालने नहीं देते थे, शादी में घोड़ी चढ़ने नहीं देते थे, कुछ भी करने नहीं दिया जाता था। मजदूरी का पैसा नहीं मिलता था। नया कपड़ा पहनने नहीं दिया जाता था लालू ने आपको हक दिलाया। जानें कितने लोगों को विधायक, सांसद और मंत्री बनाया। यह किसी से छिपा नहीं है।

आज हर कोई अति पिछड़ा की बात करता है। वह लोग भी जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को गाली दिया, आज हमलोगों के कारण वही लोग कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए मजबूर हो गए। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि राजद पिछले चुनाव से ज्यादा इस बार अति पिछड़ा समाज को टिकट देगी। तेजस्वी ने कहा कि आप एक कदम हमारी तरफ चलिए, हम चार कदम चलेंगे, आप चार कदम चलिए, हम 16 कदम चलेंगे।

Nsmch

75 की उम्र तक राजनीति करनी है, पांच साल नहीं

तेजस्वी ने कहा कि जब मेरी सरकार आएगी तो इतना काम करेंगे कि आप कल्पना भी नहीं कर पाएंगे। मुझे उन लोगों की तरह पांच साल की राजनीति नहीं करनी है, लंबी राजनीति करनी है। जब तक मेरे बाल पक नहीं जाते, तब तक काम करना है। इस दौरान दूसरे समाज के लोग भी आप लोगों को देख विश्वास नहीं करेंगे।

Report - ranjan kumar